|
भूपति की यूएस ओपन से विदाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और बेल्जियम के एक्सिवियर मैलिस्से की जोड़ी यूएस ओपन के युगल मुकाबलों में पहले ही दौर में बाहर हो गई है. भूपति-मैलिस्से की जोड़ी को चेक रिपब्लिक के लोईस फ्रैड औऱ रूस के मिखैल ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया. फ्रैड और मिखेल ने भूपति-मैलिस्से की जोड़ी को हराने में सिर्फ एक घंटा 37 मिनट का वक्त लिया. पूरे मैच के दौरान भूपति-मैलिस्से की जोड़ी ने कई गलतियाँ की. अब भूपति की उम्मीदें मिश्रित युगल में बची हैं. मिश्रित युगल में उनके जोड़ीदार अर्जेंटीना की पाउला सॉरेज़ होंगी. इस जोड़ी का मुकाबला पहले दौर में अनास्तासिया रोडियोनोवा और कैविन उलयट से होगा. इसके अलावा युगल वर्ग में छठी वरीयताप्राप्त प्राप्त लिएंडर पेस शुक्रवार को युगल मुकाबले में अपना पहला मैच खेलेंगे जिसमें उनके जोड़ीदार चेक रिपब्लिक के मार्टिन डेम होंगे. भारतीय महिला टेनिस को नई ऊचाईयाँ देने वाली सानिया मिर्ज़ा भी भारतीय समय अनुसार गुरूवार रात दूसरे दौर का मैच खेलेंगी. उनका मुकाबला टूर्नामेंट में 14वीं वरीयता प्राप्त इटली की फ्रांसिस्का शियावोने से होगा. सानिया ने पहले दौर में क्रोएशिया की अनुभवी खिलाड़ी कैरोलिना स्प्रेम को सवा घंटे में 6-4, 6-2 से मात दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया यूएस ओपन के दूसरे दौर में29 अगस्त, 2006 | खेल अर्जुन पुरस्कारों की सूची में क्रिकेटर नहीं29 अगस्त, 2006 | खेल अगासी अंतिम बार खेलेंगे यूएस ओपन में27 अगस्त, 2006 | खेल विंबलडन ख़िताब मोरेज़्मो की झोली में08 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||