|
सानिया मिर्ज़ा डबल्स के दूसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
साल के आख़िरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के सिंगल्स में हार जाने के बाद सानिया मिर्ज़ा ने डबल्स मुक़ाबलों में उम्मीद बनाए रखी है. सानिया ने डबल्स के पहले मैच में अपनी जोड़ीदार दक्षिण अफ़्रीका की लिज़ेल ह्यूबर के साथ अमरीका की एंजेला हेंस और नेहा ओबेरॉय की जोड़ी को 6-4, 6-0 से हराया. सानिया और ह्यूबर ने पहले राउंड के मैच में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे दौर में जगह बनाई. गुरुवार को ही सिंगल्स मैच में सानिया हार गई थीं. लेकिन डबल्स मुक़ाबले में अपनी जोड़ीदार के साथ उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा. हालाँकि उनकी प्रतिद्वंद्वी हेंस और नेहा ओबेरॉय ने अच्छा खेल नहीं दिखाया और इसका लाभ भी सानिया-ह्यूबर को मिला. पहले सेट में सानिया और ह्यूबर को थोड़ी चुनौती ज़रूर मिली. लेकिन उन्होंने पहला सेट 6-4 से जीत लिया. दूसरे सेट में सानिया और ह्यूबर ने हेंस और नेहा को कोई मौक़ा नहीं दिया. दूसरे सेट में 6-0 से जीत के साथ ही सानिया और लिज़ेल ह्यूबर की जोड़ी डबल्स के दूसरे दौर में पहुँच गई. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया मिर्ज़ा यूएस ओपन से बाहर31 अगस्त, 2006 | खेल सानिया यूएस ओपन के दूसरे दौर में29 अगस्त, 2006 | खेल सानिया फ़ॉरेस्ट हिल्स प्रतियोगिता में हारीं26 अगस्त, 2006 | खेल भूपति की यूएस ओपन से विदाई31 अगस्त, 2006 | खेल डबल्स फाइनल में सानिया हारीं23 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||