BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आंद्रे अगासी ने टेनिस को अलविदा कहा
अगासी
अगासी दो बार यूएस चैंपियन रह चुके हैं
पूर्व यूएस चैंपियन खिलाड़ी आंद्रे अगासी ने टेनिस को अलविदा कह दिया है. अगासी यूएस ओपन में अपने कैरियर का आख़िरी खेल हार गए हैं.

सोमवार को यूएस ओपन टेनिस प्रतियोगिता की जब शुरुआत हुई तो सभी को उत्सुकता थी अगासी का आख़िरी मैच देखने की.

अगासी ने अपना आख़िरी खेल खेला और टेनिस को अलविदा कह गए. विदा ली तो इतने मज़बूत खिलाड़ी की आँखों में आँसू रुक ही नहीं रहे थे. साथ में नम थीं आँखें अगासी के चाहने वालों की जो उनका आख़िरी खेल देख रहे थे.

भरे गले से अगासी बोले, "स्कोरबोर्ड दिखा रहा है कि मैं आज हार गया हूँ पर इसपर वो नहीं दिख रहा है जो मुझे मिला है."

उन्होंने कहा, "मैं आप लोगों का शुक्रगुज़ार हूँ. अपने बाक़ी के जीवन के दिनों में आप लोग और स्मृतियाँ मेरे साथ होंगी."

 मैं आप लोगों का शुक्रगुज़ार हूँ. अपने बाक़ी के जीवन के दिनों में आप लोग और स्मृतियाँ मेरे साथ होंगी
आंद्रे अगासी

अगासी अपना आख़िरी मैच हार गए. उन्हें जर्मनी के बेंजामिन बेकर ने यूएस ओपन के तीसरे चरण में रहा दिया है.

इस खेल के चार सेटों में दूसरे सेट में अगासी बढ़त पर थे जबकि बाकी के तीनों सेट बेंजामिन के नाम रहे.

अगासी पिछले कुछ समय से पीठ के दर्द से परेशान रहे हैं और कुछ महीने पहले ही उन्होंने घोषणा की थी कि वे यूएस ओपन के बाद टेनिस से सन्यास ले लेंगे.

अभूतपूर्व पारी

वर्ष 1986 में अपने कैरियर की शुरूआत करने के बाद से ऐसा कम ही हुआ है कि वो टेनिस के 10 शीर्ष खिलाड़ियों की सूची से बाहर रहे हों.

वो दुनिया के उन पाँच ऐसे टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने चारों (ऑस्ट्रेलियन, फ़्रेंच, यूएस ओपन और विंबल्डन) ग्रैंड स्लेम ख़िताब जीते हैं.

36 वर्षीय अगासी अबतक 21 बार लगातार यूएस ओपन में हिस्सा ले चुके हैं. वे 1994 और 1999 में यूएस ओपन चैंपियन रह चुके हैं.

अगासी ने केवल टेनिस ही नहीं, टेनिस खेलने वाली चोटी की खिलाड़ी स्टेफ़ी ग्राफ़ से भी प्यार किया और शादी की. अगासी और स्टेफ़ी के दो बच्चे भी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सबसे 'बूढ़ा' नंबर वन
28 अप्रैल, 2003 | खेल
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>