|
अगासी ने 60वाँ एटीपी ख़िताब जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के आंद्रे अगासी ने चोट के बाद टेनिस कोर्ट पर शानदार वापसी करते हुए अपने जीवन का 60वाँ एटीपी ख़िताब जीत लिया है. उन्होंने लॉस एंजलेस में हुई मर्सिडिज बेन्ज़ कप के फ़ाइनल में लक्ज़मबर्ग के गिल्स मूलर को हराया. 35 वर्षीय अगासी क़रीब दो महीने बाद टेनिस कोर्ट पर लौटे थे. उनकी पीठ में चोट थी और इस कारण वे विंबलडन जैसी प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता से भी दूर रहे थे. लेकिन दो महीने बाद टेनिस कोर्ट पर लौटे अगासी ने शानदार टेनिस का प्रदर्शन किया और फ़ाइनल में मूलर के सामने हमेशा बीस ही दिखे. उन्होंने 90 मिनट के अंदर ही मैच जीत लिया. स्कोर अगासी के पक्ष में 6-4, 7-5 रहा. पिछले साल अगस्त में सिनसिनाटी ओपन का ख़िताब जीतने के बाद अगासी के लिए यह पहला ख़िताब था. अगासी ने चौथी बार इस मर्सिडिज बेन्ज़ प्रतियोगिता का ख़िताब जीता है. इसके साथ ही उनका नाम फ़्रैंक पार्कर, रॉय इमर्सन और जिमी कॉनर्स के साथ जुड़ गया है जिन्होंने चार बार इसका ख़िताब जीता है. जीत के बाद अगासी ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है. आप इसी के लिए तो इतनी मेहनत करते हैं. अब मेरे लिए ऐसा अनुभव बार-बार नहीं आता. इस कारण मेरे लिए ये ख़ास क्षण हैं." इस प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त अगासी ने शुरू से ही मैच में पकड़ बना ली थी. पहले सेट में तो अगासी ने अपनी सर्विस पर सिर्फ़ दो अंक ही गँवाए. दूसरे सेट में उन्होंने मूलर पर दबाव बढ़ाया और 6-5 पर सर्विस ब्रेक की और अगले गेम में जीत हासिल करते हुए ख़िताब जीत लिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||