|
मोया की छुट्टी, फ़ेडरर और अगासी जीते | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
साल की पहली ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहला उलटफेर उस समय हुआ जब स्पेन के कार्लोस मोया को उनके देश के ही खिलाड़ी गिलेर्मो गार्सिया लोपेज़ ने हरा दिया. मोया ने साल की शुरुआत चेन्नई ओपन जीत कर की थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपन में पाँचवी वरीयता प्राप्त मोया मैच में प्रभावी नहीं नज़र आए. चार सेटों तक चले मैच में लोपेज़ ने उन्हें 7-5, 6-3, 3-6, 6-3 से हरा दिया. इससे पहले पुरुषों के वर्ग में मौजूदा चैंपियन स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर और चार बार चैंपियन रह चुके अमरीका के आंद्रे अगासी ने पहले दौर का मैच आसानी से जीत लिया. इसके अलावा जर्मनी के रेनर श्यूटलर, स्पेन के टॉमी रोब्रैडो, रूस के मारत साफ़िन, स्वीडेन के थॉमस जोहान्सन और फ़्रेंच ओपन चैंपियन अर्जेंटीना के गॉस्टिन गॉडियो ने भी अपने-अपने मैच जीत लिए. महिलाओं के वर्ग में अमरीका की सरीना विलियम्स, रूस की स्वेतलाना क्युज़्नेत्सोवा, विंबलडन चैंपियन रूस की ही मारिया शरापोवा, रूस की नादियो पेत्रोवा और अमरीका की एमी फ़्रेज़र भी दूसरे दौर में पहुँच गई हैं. लेकिन फ़्रांस की मेरी पियर्स और जापान की आई सुगियामा अपना-अपना मैच हार गईं. परिणाम मौजूदा चैंपियन स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर आसानी से दूसरे दौर में पहुँच गए. उन्होंने फ़्रांस के फ़ैब्रिस सैंतारो को सीधे सेटों में 6-1, 6-1, 6-2 से हराया.
गर्मी के कारण सैंतारों को परेशानी ज़रूर हुई लेकिन उन्होंने फ़ेडरर के सामने किसी तरह की चुनौती नहीं पेश की. एक अन्य मैच में चार बार के चैंपियन अमरीका के आंद्र अगासी ने अपने कूल्हे की चोट से उबरते हुए जर्मनी के क्वालीफ़ायर डिटर किंडलमैन को 6-4, 6-3, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. माना जा रहा है कि 34 वर्षीय अगासी का यह आख़िरी ऑस्ट्रेलियन ओपन है. महिलाओं के वर्ग में अमरीका की सरीना विलियम्स ने फ़्रांस की कैमिला पिन को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. ऑस्ट्रेलियन ओपन में सातवीं वरीयता प्राप्त सरीना दूसरे सेट की शुरुआत में अपनी सर्विस को लेकर थोड़ी परेशान दिखीं लेकिन पिन ने इस मौक़े का फ़ायदा नहीं उठाया.
अनुभवी सरीना ने उसके बाद पिन को कोई मौक़ा नहीं दिया और मैच 6-1, 6-1 से जीत लिया. एक अन्य मैच में अमरीकी ओपन चैंपियन रूस की स्वेतलाना क्युज़्नेत्सोवा ने अमरीका की जेसिका किर्कलैंड को 6-1, 6-1 से मात दी. विंबलडन चैंपियन रूस की मारिया शरापोवा ने बुल्गारिया की 15 वर्षीय खिलाड़ी सेसिल करातंचेवा को 6-3, 6-1 से हरा दिया. लेकिन जापान की आई सुगियामा की स्लोवाकिया की मार्टिना सूचा से 7-5, 6-4 से हार गईं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||