|
फ़ेडरर ने किया अगासी को बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मौजूदा चैंपियन रोजर फ़ेडरर ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस प्रतियोगिता में अमरीकी खिलाड़ी आंद्रे अगासी को मुक़ाबले से बाहर कर दिया है. मंगलवार को फ़ेडरर ने चार बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चैंपियन रह चुके अगासी को एकतरफ़ा मुक़ाबले में हरा दिया, हालाँकि अगासी ने कुछ अच्छा खेल भी दिखाया लेकिन फ़ेडरर को अगासी को हराने में कुछ ख़ास मुश्किल नहीं हुई. अगासी के ख़िलाफ़ बेहतरीन खेल दिखाने वाले फ़ेडरर का मुक़ाबला मरात साफ़िन से होगा. स्विस खिलाड़ी फ़ेडरर ने बेहतरीन सर्विस की और उन्होंने अगासी को आसानी से सीधे सेटों में 6-3, 6-4 और 6-4 से हरा दिया. फ़ेडरर ने दूसरे और तीसरे सेटों के पहले गेम में ही अगासी की सर्विस तोड़ दी थी जिससे जीत का रास्ता साफ़ होता नज़र आया. इस तरह अगासी की चुनौती तोड़ने में फ़ेडरर को सिर्फ़ एक घंटा 39 मिनट का समय लगा और फ़ेडरर की यह लगातार 26वीं जीत थी. फ़ेडरर ने जीत के बाद कहा कि उनकी सर्विस की धार ने ही जीत को आसान बताया, "अच्छी शुरूआत हमेशा ही मददगार साबित होती है, ख़ासतौर जब सामने अगासी जैसा खिलाड़ी हो तो. मेरा ख़याल है मेरी सर्विस वाक़ई बहुत अच्छी थीं और अगासी कभी भी मेरी सर्विस नहीं तोड़ सके." 34 वर्षीय अगासी ने भी फ़ेडरर के खेल की भूरि-भूरि प्रशंसा की, "फ़ेडरर ने पूरा खेल ही अच्छा दिखाया और कुछ चीज़ें तो बहुत ही बेहतरीन थीं. उन्होंने मेरे खेल की एक तरह से धज्जियाँ उड़ा दीं." "मैं उनकी सर्विसों को नहीं संभाल पा रहा था जिससे फ़ेडरर को बढ़त मिलती गई. वह इतना अच्छा खेले कि मैं अनके अगले प्रतिद्वंद्वी से कहूँगा कि मुझसे कोई सलाह ना लें." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||