|
चौथी बार विंबलडन के सरताज बने फ़ेडरर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने लगातार चौथी बार विंबलडन का ख़िताब जीत लिया है. फ़ेडरर ने फ़ाइनल में स्पेन के रफ़ाएल नडाल को चार सेटों के मैच में 6-0, 7-6 (7-5), 6-7 (2-7) और 6-3 से हराया. फ़ेडरर लगातार चौथी बार विंबलडन का ख़िताब जीतने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. जबकि प्रतियोगिता का दरवाज़ा पेशेवर खिलाड़ियों के लिए खुलने के बाद फ़ेडरर मात्र तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने लगातार चार बार विंबलडन का ख़िताब जीता हो. इससे पहले ये कारनामा ब्योर्न बोर्ग और पीट सैम्प्रास कर चुके हैं. इस बार फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में भी फ़ेडरर और नडाल का मुक़ाबला हुआ था, जिसमें फ़ेडरर हार गए थे. लेकिन विंबलनड में उनका बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. फ़ेडरर ने फ़ाइनल की शानदार शुरुआत की. पहले सेट में उनका आक्रमक खेल देखने लायक़ था. उन्होंने नडाल को कोई मौक़ा नहीं दिया. फ़ोर हैंड हो, क्रॉस कोर्ट हो या फिर नेट पर उनका शॉट- सब कुछ शानदार था. मुक़ाबला पहला सेट फ़ेडरर ने 6-0 से जीता. लेकिन दूसरे सेट में स्थिति थोड़ी भिन्न नज़र आई. नडाल ने फ़ेडरर की सर्विस ब्रेक करके बढ़त बना ली.
लेकिन सही समय पर फ़ेडरर ने वापसी की और स्कोर 6-6 से बराबर हो गया. टाई ब्रेकर में फ़ेडरर 7-5 से जीत गए और दो सेट जीतकर 2-0 से बढ़त बना ली. तीसरा सेट टेनिस के दो धुरंधरों खिलाड़ियों के शानदार खेल की मिसाल बना. एक का शानदार शॉट तो दूसरे का बेहतरीन जवाब. एक बार फिर सेट टाई ब्रेकर में गया. लेकिन इस बार नडाल ने मौक़ा हाथ से जाने नहीं दिया. उनका जवाब देखने लायक़ था. फ़ेडरर दबाव महसूस कर रहे थे और इस कारण उनसे एक के एक ग़लतियाँ हुईं. नडाल ने 7-2 से टाई ब्रेकर से जीतकर स्कोर 2-1 कर दिया. चौथा सेट निर्णायत साबित हुआ. थके नज़र आ रहे फ़ेडरर को प्वाइंट्स बनाने में नडाल ने भी मदद की. अनुभवी फ़ेडरर मौक़ा हाथ से कैसे निकलने देखते. एक के एक बाद सर्विस ब्रेक करते हुए उन्होंने 5-1 की बढ़त बना ली. नडाल ने वापसी तो की. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और फ़ेडरर ने 6-3 से सेट जीतते हुए लगातार चौथी बार विंबलडन का ख़िताब जीता. | इससे जुड़ी ख़बरें विंबलडन ख़िताब मोरेज़्मो की झोली में08 जुलाई, 2006 | खेल फ़ेडरर का सपना टूटा, नडाल फिर चैम्पियन11 जून, 2006 | खेल कड़े संघर्ष से फ़ेडरर ने ख़िताब जीता29 जनवरी, 2006 | खेल नलबैंडियन ने रोका फ़ेडरर का विजय रथ21 नवंबर, 2005 | खेल संघर्षपूर्ण मैच में नडाल की ख़िताबी जीत23 अक्तूबर, 2005 | खेल फ़ेडरर की एक और ख़िताबी जीत02 अक्तूबर, 2005 | खेल फ़ेडरर ने विंबलडन ख़िताब जीता03 जुलाई, 2005 | खेल 19 वर्षीय नडाल ने फ़ेडरर को हराया03 जून, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||