|
नलबैंडियन ने रोका फ़ेडरर का विजय रथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अर्जेंटीना के डेविड नलबैंडियन ने दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर की जीत का सिलसिला तोड़ दिया है. शंघाई में मास्टर्स कप के फ़ाइनल में नलबैंडियन ने संघर्षपूर्ण फ़ाइनल मैच में फ़ेडरर का पत्ता साफ़ कर दिया. एक समय नलबैंडियन शुरू के दो सेट हार चुके थे और फ़ेडरर की जीत लगभग तय लग रही थी. लेकिन नलबैंडियन ने शानदार वापसी करते हुए फ़ेडरर का विजय रथ रोक दिया और अंत में ये मैच 6-7, 6-7, 6-2, 6-1 और 7-6 से जीत हासिल की. फ़ेडरर ने अपने पिछले 35 मैच और 24 फ़ाइनल मैच में जीत हासिल की थी. लेकिन इस सत्र में मिली इस चौथी हार ने लगातार तीसरा मास्टर्स ख़िताब जीतने की उनकी उम्मीद को चकनाचूर कर दिया. रिकॉर्ड रोजर फ़ेडरर ने अक्तूबर 2003 से लगातार 24 फ़ाइनल जीते. जो ओपन टेनिस युग में एक रिकॉर्ड है. शंघाई मास्टर्स से पहले फ़ेडरर जुलाई 2003 में फ़ाइनल मैच हारे थे.
शंघाई मास्टर्स के फ़ाइनल में फ़ेडरर ने पहला और दूसरा सेट टाई ब्रेकर में जीता. दूसरे सेट में तो उन्हें 13-11 से जीत मिली. इस संघर्षपूर्ण जीत के बाद यही लग रहा था कि फ़ेडरर एक बार फिर ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लेंगे. लेकिन तीसरे सेट में नलबैंडियन ने दो बार उनकी सर्विस तोड़ी और 6-2 से सेट जीत लिया. चौथे सेट में तो नलबैंडन और ज़्यादा हावी रहे और 6-1 से जीत हासिल की. निर्णायक सेट में फ़ेडरर एक समय 0-4 से पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने वापसी की और स्कोर 4-4 कर दिया. एक बार फिर लगा कि फ़ेडरर अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए जीत हासिल कर लेंगे लेकिन नलबैंडियन ने टाई ब्रेकर में 7-3 से जीत हासिल कर फ़ेडरर का सपना तोड़ दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया ने मनाई सालगिरह15 नवंबर, 2005 | खेल सानिया की रैंकिंग फिर सर्वश्रेष्ठ स्तर पर08 नवंबर, 2005 | खेल फ़ेडरर की एक और ख़िताबी जीत02 अक्तूबर, 2005 | खेल संघर्षपूर्ण मैच में जीते आंद्रे अगासी08 सितंबर, 2005 | खेल सरीना पर भारी पड़ी वीनस विलियम्स03 सितंबर, 2005 | खेल सानिया मिर्ज़ा बनना चाहती हैं नंबर वन06 अगस्त, 2005 | खेल सम्मानित महसूस कर रहीं हैं सानिया25 अगस्त, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||