|
फ़ेडरर का सपना टूटा, नडाल फिर चैम्पियन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्ले कोर्ट के माहिर खिलाड़ी स्पेन के रफ़ाएल नडाल ने फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में रोजर फ़ेडरर को चार सेटों में हरा दिया है. इस जीत के साथ उन्होंने न केवल अपना ख़िताब बरकरार रखा है बल्कि चारों ग्रैंड स्लैम जीतने का दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर का सपना भी तोड़ दिया है. स्पेन के 20 वर्षीय नडाल ने फ़ेडरर को तीन घंटे दो मिनट चले मैच में 1-6, 6-1, 6-4, 7-6 (7-4) से हराया. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के फ़ेडरर ने पहले सेट में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद नडाल ने मैच में वापसी करते हुए अगले तीनों सेट अपने नाम कर लिए. इसके साथ ही क्ले कोर्ट पर नडाल की यह लगातार 60 वीं जीत हो गई है. नडाल ने पिछले साल फ्रेंच ओपन में क्ले कोर्ट पर अपना पहला मैच खेला था और चैम्पियन बने थे. नडाल फ्रेंच ओपन में लगातार 14 मैच जीत चुके हैं. निराशा मैच का परिणाम फ़ेडरर के लिए अत्यंत दुखद रहा है क्योंकि उनके नाम फ्रेंच ओपन के अलावा तीनों अन्य ग्रैंड स्लैम ख़िताब हैं.
अगर वो फ्रेंच ओपन जीत जाते तो वह रॉड लेवर और डान बज की श्रेणी में पहुंचते जिन्होंने चारों ग्रैंड स्लैम जीते हैं. हालांकि इस मैच से पहले भी फ़ेडरर नडाल से हार चुके हैं. दोनों के बीच इस फ़ाइनल से पहले छह मैच हुए हैं जिसमें से पाँच नडाल ने जीते हैं. मैच की शुरुआत से ही फ़ेडरर नर्वस दिख रहे थे लेकिन पहला सेट उन्हीं के नाम रहा. दूसरे सेट में फ़ेडरर के खेल का स्तर गिरना शुरु हुआ और उन्हें 16 ग़लतियां की. इतना ही नहीं दूसरे सेट में नडाल ने कड़ी मेहनत की और फ़ेडरर के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. चौथे सेट में फ़ेडरर ने मैच बचाने की कोशिश की और सेट टाई ब्रेक में गया लेकिन इसमें भी नडाल ने बाज़ी मार ली और फ्रेंच ओपन ख़िताब अपने नाम कर लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़्रेंच ओपन चैम्पियन बनीं हेना हार्डिन10 जून, 2006 | खेल पुरुष एकल सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले तय07 जून, 2006 | खेल महिला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले तय06 जून, 2006 | खेल डबल्स में सानिया जीतीं, भूपति हारे05 जून, 2006 | खेल भूपति डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में04 जून, 2006 | खेल सानिया डबल्स मुक़ाबले के दूसरे दौर में31 मई, 2006 | खेल सानिया फ़्रेंच ओपन के पहले दौर में हारी30 मई, 2006 | खेल नडाल ने क्ले कोर्ट पर इतिहास रचा29 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||