|
पुरुष एकल सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले तय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले तय हो गए हैं. रोजर फ़ेडरर भिड़ेंग डेविड नलबैंडियन से, जबकि राफ़ेल नडाल का सामना इवान लुबिचिच से होगा. बुधवार को क़्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबलों में स्पेन के राफ़ेल नडाल का मुक़ाबला कर रहे सर्बिया के नोवक दयोकोविच चोटिल होने के कारण मैच पूरा नहीं कर सके. दयोकोविच जब मैच से हटे नडाल 6-4, 6-4 से दो सेट जीत चुके थे. बुधवार को ही एक अन्य क़्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में क्रोएशिया के इवान लुबिचिच ने फ़्रांस के जूलियां बेनेतो को तीन सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-3 से हरा दिया. लुबिचिच पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम मुक़ाबले के सेमीफ़ाइनल में पहुँचे हैं. इससे पहले मंगलवार को हुए दो अन्य क़्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबलों में स्विटज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर और अर्जेंटीना के डेविड नलबैंडियन को जीत मिली. फ़ेडरर ने क्रोएशिया के मारियो एनसिच को 6-4, 6-3, 6-4 से हराया. डेविड नलबैंडियन निकोलाय डेविदेंको को एक कड़े मुक़ाबले में 6-3, 6-3, 2-6, 6-4 हरा कर सेमीफ़ाइनल में पहुँचे. | इससे जुड़ी ख़बरें महिला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले तय06 जून, 2006 | खेल भूपति फ़ाइनल में, पेस हारे27 जनवरी, 2006 | खेल पेस और भूपति ने अपने-अपने मैच जीते20 जनवरी, 2006 | खेल भूपति-हंतुकोवा बने मिक्स्ड डबल्स चैंपियन08 सितंबर, 2005 | खेल महेश भूपति और पेस ने किया निराश06 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||