BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 सितंबर, 2006 को 09:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेस और डैम की जोड़ी तीसरे दौर में
डैम और लिएंडर पेस
डैम और पेस तीसरे दौर में पहुँचे
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुँच गई है.

यूएस ओपन में पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले के दूसरे दौर में पेस और डैम की जोड़ी ने ऑस्ट्रिया के एलेक्ज़ेंडर पेया और जर्मनी के ब्योर्न पाव को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हराया.

लिएंडर पेस और मार्टिन डैम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. पहले सेट में तो उनका खेल देखने लायक था.

यूएस ओपन में छठी वरीयता प्राप्त पेस और डैम ने एक के बाद एक ख़ूबसूरत और प्रभावशाली सर्विस पर प्वाइंट हासिल किए. दोनों का ताल-मेल काफ़ी अच्छा था.

टक्कर

पहले सेट में सर्विस ब्रेक करने के साथ पेस और डैम ने अजेय बढ़त हासिल कर ली. एक बार वे आगे बढ़े तो फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

उन्होंने पहला सेट 6-3 से जीता. दूसरे सेट में उन्हें एलेक्ज़ेंडर पेया और ब्योर्न पाव की जोड़ी ने अच्छी चुनौती दी.

दूसरा सेट टाई ब्रेकर में गया. पेया और पाव ने मैच में वापसी की ज़बरदस्त कोशिश की. उन्हें कुछ नतीजा भी मिला. उन्होंने प्वाइंट खोया तो प्वाइंट हासिल भी किया.

लेकिन टाई ब्रेकर में वे टूट गए और पेस-डैम की जोड़ी ने 7-6 से जीत हासिल कर तीसरे दौर में प्रवेश किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>