|
पेस और मार्टिन की जोड़ी दूसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुँच गई है. उन्होंने पहले दौर में पेट्र पाल और रोबिन विक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1 और 6-2 से हराया. लिएंयर और मार्टिन को चेक गणराज्य की जोड़ी को हराने में कोई मुश्किल पेश नहीं आई और अब वे दूसरे दौर में पहुँच गए हैं. पेस और मार्टिन की जोड़ी को यूएस ओपन में छठीं वरीयता प्राप्त है. दूसरी ओर भारत के महेश भूपति और बेल्जियम के एक्सिवियर मैलिस्से की जोड़ी यूएस ओपन के युगल मुकाबलों में पहले ही दौर में बाहर हो गई है. भूपति-मैलिस्से की जोड़ी को चेक रिपब्लिक के लोईस फ्रैड औऱ रूस के मिखैल ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया था. लेकिन यूएस ओपन के सिंगल्स में हार जाने के बाद सानिया मिर्ज़ा ने डबल्स मुक़ाबलों में उम्मीद बनाए रखी है. सानिया ने डबल्स के पहले मैच में अपनी जोड़ीदार दक्षिण अफ़्रीका की लिज़ेल ह्यूबर के साथ अमरीका की एंजेला हेंस और नेहा ओबेरॉय की जोड़ी को 6-4, 6-0 से हराया. इसके पहले सानिया महिलाओं के सिंगल्स मुक़ाबले के दूसरे दौर में इटली की फ्रांसिस्का शियावोन से हार गईं थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया मिर्ज़ा डबल्स के दूसरे दौर में01 सितंबर, 2006 | खेल भूपति की यूएस ओपन से विदाई31 अगस्त, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा यूएस ओपन से बाहर31 अगस्त, 2006 | खेल सानिया यूएस ओपन के दूसरे दौर में29 अगस्त, 2006 | खेल अर्जुन पुरस्कारों की सूची में क्रिकेटर नहीं29 अगस्त, 2006 | खेल अगासी अंतिम बार खेलेंगे यूएस ओपन में27 अगस्त, 2006 | खेल विंबलडन ख़िताब मोरेज़्मो की झोली में08 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||