|
पेस-डैम की जोड़ी सेमीफ़ाइनल में पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी यूएस ओपन के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गई है. यूएस ओपन में पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले के क्वार्टर फ़ाइनल में पेस और डैम की जोड़ी ने चेक गणराज्य के ही लियोस फ्रिडल और रूस के मिखाइल यूज़नी की जोड़ी को 6-4, 4-6, 6-1 से हराया. दो घंटे ग्यारह मिनट चले मुक़ाबले के पहले सेट में अच्छा तालमेल दिखाते हुए छठी वरीयता प्राप्त पेस और डैम की जोड़ी ने 6-4 से जीत दर्ज की. जबकि फ्रिडल और यूज़नी ने दूसरे सेट में जबर्दस्त वापसी की. लेकिन पेस और डैम ने तीसरा सेट आसानी से जीतकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली. इसके पहले इस जोड़ी ने तीसरे दौर में फ़िनलैंड के जार्को निएमिनन और अमरीका के ग्रेडन ओलिवर की जोड़ी को सीधे सीटों में 6-4, 6-2 से हराया था. यूएस ओपन में छठी वरीयता प्राप्त पेस और डैम का तालमेल काफ़ी अच्छा था. इसके पहले इस जोड़ी ने एलेक्ज़ेंडर पेया और जर्मनी के ब्योर्न पाव को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हराया था. उधर, पुरुषों के सिंगल्स के क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और पिछले दो बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने जेम्स ब्लेक को हरा दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस और डैम की जोड़ी तीसरे दौर में04 सितंबर, 2006 | खेल सानिया डबल्स के तीसरे दौर में03 सितंबर, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा डबल्स के दूसरे दौर में01 सितंबर, 2006 | खेल पेस और मार्टिन की जोड़ी दूसरे दौर में 01 सितंबर, 2006 | खेल भूपति की यूएस ओपन से विदाई31 अगस्त, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा यूएस ओपन से बाहर31 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||