|
भारत की कांस्य पदक से शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने दोहा में 15वें एशियाई खेलों में निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ अपना पदक अभियान शुरू किया. निशानेबाजी की पुरुषों और महिलाओं की टीम ने 10 मीटर एयर राइफ़ल स्पर्धा में दो कांस्य तमगे जीत लिए हैं. भारत को अपने प्रमुख निशानेबाज अभिनव बिन्द्रा की कमी ख़ली और गगन नारंग, पीटी रघुनाथ और नवनाथ फरतडे की तिकड़ी 1776 अंकों के साथ कोरियाई निशानेबाजों से एक अंक से पिछड़ गई और उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. प्रबल दावेदार चीन ने अपने दावे पर सही उतरते हुए 1786 अंकों के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. मेलबोर्न राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले नारंग ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 595 अंक जुटाए, जबकि रघुनाथ ने 592 अंक हासिल किए. लेकिन घायल बिन्द्रा की जगह शामिल किए गए विश्व जूनियर चैंपियन फरतडे 589 का सामान्य स्कोर ही बना सके.
महिलाएं भी चमकीं महिलाओं के वर्ग में सुमा शिरूर, तेजस्वनी सावंत और अवनीत कौर सिद्धू ने हमवतन पुरूष निशानेबाजों के नक्शेकद़म पर चलते हुए 1181 के स्कोर के साथ कांस्य पर कब्ज़ा किया. चीन ने 1192 अंकों के साथ इस स्पर्धा का स्वर्ण जीता, जबकि सिंगापुर को 1183 अंकों पर रजत से संतोष करना पड़ा. कोच सनी थाँमस ने फरतडे के सामान्य प्रदर्शन का तो बचाव किया, लेकिन साथ ही माना कि टीम को बिन्द्रा की कमी खली. उन्होंने कहा,"फरतडे कैरियर की पहली अहम प्रतियोगिता में निशाने लगा रहे थे, इसलिए ये स्वाभाविक था कि उनका प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा. लेकिन बिन्द्रा की मौजूदगी अंतर पैदा कर सकती थी." | इससे जुड़ी ख़बरें 2014 एशियाड के लिए भारत का दावा29 मार्च, 2005 | खेल उत्तर, दक्षिण कोरिया बनाएँगे साझा टीम01 नवंबर, 2005 | खेल आज शुरु होंगे दोहा में एशियाई खेल30 नवंबर, 2006 | खेल भारतीय निशानेबाज़ों ने बटोरे पदक17 मार्च, 2006 | खेल विश्व चैंपियनशिप में बिंद्रा को स्वर्ण25 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||