BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 नवंबर, 2005 को 14:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर, दक्षिण कोरिया बनाएँगे साझा टीम
साझा कोरियाई टीम काफ़ी मज़बूत होगी
उत्तर और दक्षिण कोरिया वर्ष 2006 के एशियाई खेलों और 2008 के ओलंपिक खेलों में एक साझा टीम भेजने पर सहमत हो गए हैं.

एक दक्षिण कोरियाई अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक आदान-प्रदान बढ़ रहा है इसलिए इस फ़ैसले के लिए अच्छा माहौल था.

दोनों ओर के खिलाड़ियों को मिलाकर एक दल बनाने के लिए दोनों देशों के खेल प्राधिकरणों की मंज़ूरी ली जानी अभी बाक़ी है.

उत्तर और दक्षिण कोरिया की टीमें अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश के विभाजन के बाद से ही, पिछले 50 वर्षों से अलग-अलग हिस्सा लेती रही हैं.

दोनों देशों के अधिकारी उत्तर कोरिया के सीमावर्ती नगर कायसॉन्ग में सात दिसंबर को एक बैठक कर रहे हैं जिसमें टीमों के एकीकरण पर विचार-विमर्श होगा.

दक्षिण कोरियाई ओलंपिक समिति के प्रवक्ता बेइक सुंग इल ने पत्रकारों को बताया, "हम इससे पहले छह बार अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में मार्च पास्ट में साथ-साथ चल चुके हैं, अब हम एक साझा टीम बनाने पर बातचीत कर रहे हैं."

उत्तर कोरिया ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहैप का कहना है कि पिछले महीने यह प्रस्ताव रखा गया था दोनों देशों के बीच इस पर सहमति हो चुकी है.

दोनों देशों ने इससे पहले भी एक साझा टीम बनाने के प्रयास किए थे लेकिन बातचीत नाकाम रही थी.

कोरिया का विभाजन 1953 में हुआ था जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में काफ़ी तनाव रहा है, साथ ही उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर दक्षिण कोरिया में ख़ासी चिंता रही है.

लेकिन पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के रिश्तों में कुछ सुधार हुआ है, दोनों देशों के बीच रेल सेवा शुरू करने और विभाजित परिवारों को मिलाने की योजनाओं के बाद रिश्ते बेहतर हुए हैं.

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया मिलकर एशियाई और ओलंपिक खेलों में कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>