|
आज शुरु होंगे दोहा में एशियाई खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशिया के सबसे बड़े खेल समारोह की औपचारिक शुरुआत क़तर की राजधानी दोहा में शुक्रवार को होने जा रही है. इस एशियाई खेल में 45 देशों के पाँच हज़ार खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही हैं. इस पंद्रहवें एशियाई खेलों की भव्य शुरुआत होने की उम्मीद की जा रही है. माना जा रहा है कि यह किसी भी ओलंपिक खेलों के मुक़ाबले कम नहीं होगी. दोहा के कला निदेशक डेविड एटकिन सन् 2000 में हुए सिडनी ओलंपिक के उदघाटन समारोह के भी कला निदेशक थे. उनका कहना है कि यह समारोह सिडनी के समारोह से ज़्यादा महत्वाकांक्षी और व्यापक है. उल्लेखनीय है कि क़तर ने इन खेलों पर लगभग 2.8 अरब डॉलर की धनराशि खर्च की है. एशियाई खेलों के 55 साल के इतिहास में क़तर एशियाई खेल आयोजित करने वाला पहला खाड़ी का देश है. भारतीय उम्मीद पिछले एशियाई खेल दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में आयोजित किए गए थे. बुसान में चीन ने सबसे अधिक 150 स्वर्ण पदक जीते थे. मेज़बान दक्षिण कोरिया 96 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर था और जापान 44 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर.
ग्यारह स्वर्ण पदकों के साथ भारत का सातवाँ स्थान रहा था. इस बार भारत का बड़े दल के साथ इन खेलों में हिस्सा ले रहा है. भारत को शूटिंग, टेनिस, शतरंज और एथलीट में पदक जीतने की उम्मीद है. लिएंडर पेस से पदक जीतने की उम्मीद की जा रही है. साथ ही सानिया मिर्ज़ा पेस के साथ डबल्स में पदक जीत सकती हैं. इनके अलावा शूटिंग में राज्यवर्धन राठौड़, गगन नारंग, समरेश जंग, मानवजीत सिंह संधू और तेजस्वनी सावंत से पदक जीतने की उम्मीद लगाई जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें 2014 एशियाड के लिए भारत का दावा29 मार्च, 2005 | खेल क्रिकेट अब एशियाई खेलों में शामिल08 जुलाई, 2004 | खेल खेल ख़त्म, शेरु को भावभीनी बिदाई01 नवंबर, 2003 | खेल एशियाड के लिए दावेदारी करेगा भारत15 मई, 2004 | खेल बुसान एशियाई खेल समाप्त 14 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना सुनीता का पदक छिना22 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||