BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 मई, 2004 को 19:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एशियाड के लिए दावेदारी करेगा भारत
सुरेश कलमाड़ी
सुरेश कलमाड़ी ने इस फ़ैसले के बारे में पत्रकारों को बताया
भारत ने एक बार फिर एशियाई खेलों की मेज़बानी करने का मन बना लिया है और वह 2014 के एशियाड की मेज़बानी का दावा भी पेश करने जा रहा है.

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में इस फ़ैसले की घोषणा की.

वर्ष 1951 में पहले और 1982 में दूसरे एशियाई खेलों की मेज़बानी कर चुके भारत ने अब 2014 के लिए प्रस्तावित सत्रहवें खेलों के मेज़बानी की दावेदारी का फ़ैसला किया है.

ये दावेदारी भारतीय राजधानी दिल्ली की ओर से पेश की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली को 2010 के राष्ट्रकुल खेलों की मेज़बानी का ज़िम्मा पहले ही मिल चुका है.

यही नहीं कलमाड़ी ने ये भी कहा कि भारत 2016 के ओलंपिक की मेज़बानी की दौड़ में भी है.

उन्होंने कहा कि 2010 में राष्ट्रकुल खेलों की मेज़बानी के बाद भारत में आवश्यक सुविधाएँ तो रहेंगी ही इसलिए भारत आसानी से 2014 के एशियाड का आयोजन कर सकता है.

वर्ष 2010 के एशियाई खेल चीन में होने हैं.

दिल्ली में खेल गाँव का निर्माण चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इन सुविधाओं का आगे एशियाड और ओलंपिक खेलों की मेज़बानी में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

एथेंस ओलंपिक खेलों की तैयारियों के बारे में कलमाड़ी ने कहा कि खिलाड़ी जी-जान से लगे हैं और नतीजे अच्छे आएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>