|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ओलंपिक का दावा पेश करेगा
भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने फ़ैसला किया है कि 2016 के ओलंपिक के दिल्ली में आयोजन के लिए वह दावा पेश करेगी. एसोसिएशन के प्रवक्ता का कहना था कि रविवार को इस आशय का फ़ैसला लिया गया. एसोसिएशन के महासचिव रणधीर सिंह का कहना था कि 2010 में कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन के बाद ओलंपिक खेलों की मेज़बानी का दावा उचित है. कुछ समय पहले भारत ने कनाडा को पीछे छोड़ते हुए कॉमनवेल्थ खेलों की मेज़बानी जीती है. ओलंपिक खेलों के बाद कॉमनवेल्थ खेलों को दूसरा सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है. कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन को ओलंपिक की मेज़बानी का दावा करने का रास्ता भी माना जाता है. कॉमनवेल्थ खेलों की मेज़बानी करने वाला भारत सिर्फ़ दूसरा एशियाई देश होगा. इससे पहले मलेशिया ने 1998 में कुआलालंपुर में इन खेलों का आयोजन किया था. पिछले साल भारत ने एफ़्रो-एशियन खेलों का आयोजन किया था. इसके पहले भारत 1951 और 1982 में एशियाई खेलों का आयोजन कर चुका है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||