BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 दिसंबर, 2006 को 12:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय हॉकी टीम एशियाई खेल से बाहर
हॉकी मैच
भारतीय टीम अहम मैच ड्रॉ ही करा पाई
भारतीय हॉकी टीम दोहा एशियाई खेलों से बाहर हो गई है. सेमी फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ़ मैच जीतना था. लेकिन मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.

रविवार को हुए इस अहम मैच में दोनों टीमों ने मैच के दूसरे हाफ़ में ही गोल किया. दक्षिण कोरिया ने 41वें मिनट में गोल करके 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी.

ये गोल दक्षिण कोरिया के पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट जांग जोंग ह्यून ने किया. भारत को स्कोर बराबर करने के लिए 57वें मिनट तक इंतज़ार करना पड़ा.

वोक्कालिगा रघुनाथ ने गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इसके बाद गोल करके जीत हासिल करने की भारत की कोशिश नाकाम रही और इसके साथ ही टीम दोहा एशियाई खेलों से बाहर हो गई.

मौजूदा चैम्पियन दक्षिण कोरिया की टीम 10 अंकों के साथ ग्रुप बी की शीर्ष टीम रही. दूसरा स्थान चीन को मिला. चीन को नौ अंक मिले. भारतीय टीम सात अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही.

1958 में हॉकी को एशियाई खेलों में शामिल किया गया था. उसके बाद 12 में 11 एशियाई खेलों में भारतीय टीम हॉकी के फ़ाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी. इनमें से दो बार 1966 और 1998 में भारत ने ख़िताबी जीत हासिल की.

सिर्फ़ 1986 के सियोल एशियाई खेलों में भारतीय टीम फ़ाइनल में नहीं पहुँच पाई थी. लेकिन यहाँ भी तीसरे स्थान पर रहते हुए उसने कांस्य पदक ज़रूर जीता था.

प्रदर्शन

लेकिन दोहा में भारतीय टीम आख़िरी चार टीमों में नहीं पहुँच पाई. अब भारतीय टीम पर ये भी ख़तरा मँडरा रहा है कि उन्हें वर्ष 2008 के बीज़िंग ओलंपिक खेलों में मौक़ा मिल पाएगा या नहीं.

दरअसल दोहा एशियाई खेलों में अगर भारतीय टीम फ़ाइनल में पहुँच जाती, तो उसे बीज़िंग ओलंपिक में सीधे प्रवेश मिल जाता. लेकिन अब भारत को क्वालीफ़ाइंग टूर्नामेंट में जीत हासिल करनी पड़ेगी.

दोहा एशियाई खेलों से बाहर होने के बाद भारतीय हॉकी टीम के कोच वासुदेवन भास्करन ने कहा कि ये टीम के लिए बड़ा झटका है लेकिन उन्होंने दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ़ अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम की सराहना भी की.

दोहा में चीन के ख़िलाफ़ मिली हार टीम के लिए काफ़ी नुक़सानदेह साबित हुई. भारतीय टीम एशियाई खेलों में सिर्फ़ चीन से हारी लेकिन यही हार उसके लिए कठिन साबित हुई.

भारत ने बांग्लादेश को 6-0 और ओमान को 9-0 से हराया था. लेकिन चीन के ख़िलाफ़ मैच में भारतीय टीम 2-3 से हार गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>