|
राणा ने दूसरा स्वर्ण भी जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुरुवार को एक स्वर्ण पदक जीतने के बाद पिस्टल शूटर जसपाल राणा ने शुक्रवार को रिकॉर्ड अंक अर्जित करते हुए एक और स्वर्ण पदक जीत लिया है. राणा ने दोहा में चल रहे एशियाई खेलों में पुरुषों के 25 मीटर शूटिंग प्रतियोगिता में यह स्वर्ण जीता है. उन्होंने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 590 अंक बनाए, जिससे भारत को एक टीम मैडल जीतने का भी अवसर मिला. उल्लेखनीय है कि बीमार होने के बावजूद जसपाल राणा ने गुरुवार को 12 साल बाद इतिहास को दोहराया था और स्वर्ण पदक जीतने में सफलता पाई थी. शुक्रवार को जसपाल राणा के साथ विजय कुमार और समरेश जंग की टीम ने कुल 1748 अंक अर्जित किए. राणा के दो स्वर्ण पदकों के अलावा भारत ने शूटिंग में तीन रजत और छह कांस्य पदक जीते हैं. उल्लेखनीय है कि 1994 में हिरोशिमा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के साथ शुरुवात करने वाले राणा के प्रदर्शन पर कई तरह की टिप्पणियाँ की जाने लगीं थीं लेकिन विश्लेषक कहते हैं कि राणा ने दोहा में अपने प्रदर्शन से अपने ओलोचकों को चुप करवा दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें राणा ने जीता स्वर्ण पदक07 दिसंबर, 2006 | खेल भारत ने कबड़्डी का स्वर्ण पदक जीता07 दिसंबर, 2006 | खेल दोहा में पेस-भूपति ने किया निराश05 दिसंबर, 2006 | खेल कोनेरू हम्पी ने दिलाया पहला स्वर्ण04 दिसंबर, 2006 | खेल भारतीय निशानेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन03 दिसंबर, 2006 | खेल भारत की कांस्य पदक से शुरुआत03 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||