|
सानिया मिर्ज़ा क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सानिया मिर्जा़ ऑस्ट्रेलियाई हॉबर्ट इंटरनेशनल टेनिस प्रतियोगिता के सिंगल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गईं हैं. उन्होंने इटली की रोमिना ओपरंदी को 6-7,6-3,6-0 से हराया. सानिया का अब मुक़ाबला डबल्स में उनकी पार्टनर एलिसिया मोलिक से होगा. एलिसिया इस समय वरीयता सूची में 165वें स्थान पर हैं जबकि सानिया विश्व वरीयता सूची में 65वें स्थान पर हैं. सानिया ने सोमवार को रूस की मारिया किरलेंको को हराया था. मारिया जानी मानी खिलाड़ी हैं और 29वीं वरीयता प्राप्त हैं. इसके पहले दोहा एशियाई खेलों में सानिया मिर्ज़ा स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं थीं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. वो सिंगल्स के फ़ाइनल मुकाबले में चीन की जंग जियाह से 6-4,1-6,6-1 से हार गईं थीं. टेनिस कोर्ट की भारत का नाम रोशन करने वाली इस खिलाड़ी ने सन् 2006 में हैदराबाद ओपन को छोड़ कोई बड़ी प्रतियोगिता तो नहीं जीती लेकिन टेनिस कोर्ट पर बड़े-बड़े खिलाड़ियों के दाँत खट्टे किए हैं. सानिया इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर और अमरीकी ओपन के चौथे दौर तक पहुँची थीं. कुछ दिनों पहले चीन के मीडिया ने सानिया मिर्ज़ा को दुनिया की सर्वकालीन 10 टेनिस सुंदरियों में शामिल करने की घोषणा की थी. सानिया को पूर्व खिलाड़ी अर्जेंटीना की गैब्रीएला सबातीनी और रूसी बाला मारिया शारापोवा के साथ टॉप 10 सुंदरियों की सूची में जगह मिली थी. 20 वर्षीय हैदराबादी बाला अपनी पोशाक और फ़ैशन के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हॉपमैन कप में भारत की शानदार शुरुआत31 दिसंबर, 2006 | खेल पेस-भूपति ने स्वर्ण दिलाया, सानिया चूकी13 दिसंबर, 2006 | खेल सानिया टॉप 10 टेनिस सुंदिरयों में शामिल27 नवंबर, 2006 | खेल सानिया विश्व रैंकिंग में 55वें नंबर पर02 अक्तूबर, 2006 | खेल हिंगिस को हरा सानिया क्वार्टरफाइनल में28 सितंबर, 2006 | खेल सानिया और ह्यूबर ने ख़िताब जीता24 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||