BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 31 दिसंबर, 2006 को 11:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हॉपमैन कप में भारत की शानदार शुरुआत
सानिया
हॉपमन में रोहन बापना के साथ सानिया मिर्ज़ा ने शानदार जीत दर्ज़ की है.
हॉपमैन कप में पहली बार खेल रहे भारत ने तीसरी वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर शानदार जीत शुरुआत की है.

हॉपमैन कप का एशियाई संस्करण जीतने पर भारत पर्थ में हो रहे हॉपमैन कप में जगह बना पाया है.
पिछले महीने एशिया में हॉपमैन कप पहली बार आयोजित किया गया था.

हॉपमैन कप के अपने पहले मैच में रविवार को भारत का मुक़ाबला चेक गणराज्य से था.

दोनों देशों के बीच खेले गए तीन मैचों में से पहले मैच में सानिया मिर्ज़ा ने लूसी सफ़ारोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया.

अगले मैच में भारत को थोड़ी निराशा हाथ लगी और विश्व के 13वें नंबर के खिलाड़ी टॉमस बर्डिक ने हमवतन सफ़ारोवा की हार का बदला लेते हुए रोहन बोपन्ना पर 6-2, 6-2 की जीत दर्ज़ की.

निर्णायक मैच

लेकिन अंतिम निर्णायक मैच में सानिया और रोहन बोपन्ना एक साथ खेले और चेक गणराज्य की जोड़ी के साथ कड़ा मुक़ाबला किया.

मैच टाई ब्रेकर तक खिंचा लेकिन अंत में भारतीय टीम ने 6-3, 5-7, 7-6(10-5) से जीत दर्ज़ की.

 ये मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही हूँ और यहाँ खेल रही हूँ.
सानिया मिर्ज़ा

विश्व रैकिंग में 66 पायदान पर खड़ी सानिया मिर्ज़ा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूँ कि हम छुपे रुस्तम निकले और आज जीते. मिश्रित युगल में तो रोहन ने बहुत ही हैरतंगेज़ खेल दिखाया. पूरे कोर्ट में सिर्फ़ वही दिख रहे थे. मेरे पास करने के लिए कुछ ज़्यादा नहीं था."

उन्होंने कहा, "ये मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही हूँ और यहाँ खेल रही हूँ."

हॉपमैन कप में आठ टीमें भाग ले रही हैं. चेक गणराज्य और भारत ग्रुप-बी में हैं. स्पेन और क्रोएशिया ग्रुप-बी की अन्य टीमें हैं. ग्रुप-ए में फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, अमरीका और रूस की टक्कर हो रही है.

अन्य मुक़ाबलों में फ्राँस ने अमरीका को और ऑस्ट्रेलिया ने रूस को हराया. मंगलवार को फ्रांस का मुक़ाबला मेज़बान ऑस्ट्रेलिया से होना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>