|
सानिया एकल मुक़ाबले के सेमीफ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा दोहा एशियाई खेलों में टेनिस के एकल मुकाबलों के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गई हैं. वहीं लिएंडर पेस-महेश भूपति की जोड़ी ने भी स्वर्ण पदक की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. लिएंडर और भूपति पुरुषों के डबल्स मुकाबले के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं. 66 वीं वरीयता प्राप्त सानिया मिर्ज़ा ने क्वार्टरफ़ाइनल में 304वीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की सुचानुन विरातप्रासर्ट को आसानी से मात दी. सानिया ने सीधे सेटों में मैच 6-3,6-2 से जीता. उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला सेट केवल 32 मिनट में ही जीत लिया और मैच जीतने में एक घंटे से कुछ ज़्यादा का ही समय लिया. दर्शक दीर्घा में मौजूद भारतीय प्रशंसकों ने सानिया के हर शॉट पर जमकर तालियाँ बजाईं. सेमीफ़ाइनल में सानिया का मुकाबला चीन की नंबर एक खिलाड़ी ना ली से होगा. 21वीं वरियता प्राप्त ली को उज़बेकिस्तान की अपनी प्रतिद्वंद्वी इरोडा तुलयागनोवा के ख़िलाफ़ संघर्ष करना पड़ा. वे पहला सेट 3-6 से हार गईं पर अगले दो सेट बाद 7-5, 6-2 से जीते. ली के साथ मुकाबले के बारे में सानिया ने कहा," मैं ली के ख़िलाफ़ जीतने का पूरा प्रयास करूंगी हालांकि मैं जानती हूँ कि ये आसान नहीं है." इससे पहले लिएंडर पेस और महेश भूपति ने डबल्स मुकाबले में पाकिस्तान के असीम क़ुरैशी और अक़ील खान को 6-2, 6-4 से हराया. सेमीफ़ाइनल में उनका मुकाबला फ़िलीपींस के सिसिल मामित और फ़्रेड्रिक टाइनो की जोड़ी से होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें पदक जीतने का बहुत दबाव था: अंजू11 दिसंबर, 2006 | खेल भारतीय हॉकी टीम एशियाई खेल से बाहर10 दिसंबर, 2006 | खेल राणा ने दूसरा स्वर्ण भी जीता08 दिसंबर, 2006 | खेल राणा ने जीता स्वर्ण पदक07 दिसंबर, 2006 | खेल भारत ने कबड़्डी का स्वर्ण पदक जीता07 दिसंबर, 2006 | खेल दोहा में पेस-भूपति ने किया निराश05 दिसंबर, 2006 | खेल कोनेरू हम्पी ने दिलाया पहला स्वर्ण04 दिसंबर, 2006 | खेल भारतीय निशानेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन03 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||