|
सानिया एक्यूरा के तीसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा स्लोवेनिया की कैटरीना स्रेबोत्निक को सीधे सेटों में हरा कर एक्यूरा क्लासिक टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुँच गई हैं. सानिया ने 13 लाख डॉलर ईनामी प्रतियोगिता के दूसरे दौर में गुरूवार को डेढ़ घंटे तक चले मुक़ाबले में 15 वीं वरीयता प्राप्त स्रेबोत्निक को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी. तीसरे दौर में उनका मुक़ाबला दुनिया की छठी शीर्ष खिलाड़ी रूस की ऐलेना देमेंतिएवा से होगा. देमेंतिएवा ने इसी वर्ष विंबलडन के पहले ही दौर में सानिया को बाहर कर दिया था. गुरूवार के मैच में सानिया ने मैच के शुरु से ही दबाव बना शुरु कर दिया था. स्रेबोत्निक की ख़राब सर्विस का फायदा उठाते हुए उन्होंने पहले सेट में मिले तीनों ब्रेक प्वाईंट अपने पक्ष में कर लिए. पहले सेट में सानिया का दबदबा रहा. उन्होंने स्रेबोत्निक के 19 की तुलना में 30 सटीक शॉट लगाए. दूसरे सेट में स्रेबोत्निक ने वापसी की पुरज़ोर कोशिश की. सानिया को दो बार अपने प्रतिद्वंदी की सर्विस ब्रेक करने का मौका मिला लेकिन वो मैच को टाई ब्रेकर में जाने से नहीं रोक सकीं. लेकिन एक बार फिर ख़राब सर्विस ने स्रेबोत्निक का साथ नहीं दिया. उन्होंने चार डबल फॉल्ट किए जिसका पूरा फायदा उठाते हुए सानिया ने मैच अपने नाम कर लिया. सानिया ने पहले दौर में अमरीका की मेघन शॉगनेसी को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया मिर्ज़ा एक्यूरा क्लासिक में जीतीं02 अगस्त, 2006 | खेल सानिया सिनसिनाटी ओपन से बाहर22 जुलाई, 2006 | खेल सानिया सर्वश्रेष्ठ नई महिला टेनिस खिलाड़ी22 मार्च, 2006 | खेल रैंकिंग में सरीना से आगे हुईं सानिया07 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||