|
सानिया मिर्ज़ा एक्यूरा क्लासिक में जीतीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा अमरीका की मेघन शॉगनेसी को सीधे सेटों में हरा कर एक्यूरा क्लासिक टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुँच गई हैं. सानिया ने 13 लाख यूएस डॉलर ईनामी टूर्नामेंट का आग़ाज़ ज़बरदस्त फोरहैंड और चतुराई भरे शॉट से करते हुए शॉगनेसी को 6-3, 6-1 से हरा दिया. दूसरे दौर में सानिया की भिड़ंत स्लोवाकिया की कैटरीना स्रेबोत्निक से होगी. शॉगनेसी ने सानिया के साथ अपने करियर की पहली मुलाक़ात की शुरुआत अच्छी सर्विस से की और पहले दो गेम अपने नाम कर लिए. एक समय गेम दो-दो से बराबरी पर था लेकिन उसके बाद सानिया ने खेल का रुख़ अपनी ओर मोड़ लिया. सानिया ने शॉगनेसी की सर्विस तोड़ते हए 5-3 की बढ़त बना ली और इसके बाद पहला सेट अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक बार अपनी सर्विस गँवाई लेकिन सानिया ने ये सेट भी 6-1 से जीत लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें डबल्स फाइनल में सानिया हारीं23 जुलाई, 2006 | खेल सानिया सिनसिनाटी ओपन से बाहर22 जुलाई, 2006 | खेल सानिया विंबलडन के पहले दौर में बाहर28 जून, 2006 | खेल सानिया सर्वश्रेष्ठ नई महिला टेनिस खिलाड़ी22 मार्च, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||