|
टेनिस में खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और लिएंडर पेस-महेश भूपति की जोड़ी ने दोहा एशियाई खेलों के व्यक्तिगत मुक़ाबले में पदक की उम्मीद बनाए रखी है. सिंगल्स मुक़ाबले के अलावा सानिया ने मिक्स्ड डबल्स में भी अपने पार्टनर लिएंडर पेस के साथ पदक जीतने की उम्मीद बनाए रखी है. जबकि पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले में भी लिएंडर पेस और महेश भूपति क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. रविवार को हुए मैच में सानिया मिर्ज़ा ने दक्षिण कोरिया की यू मी को 6-1, 6-4 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई. विश्व रैंकिंग में 67वें स्थान पर मौजूद सानिया मिर्ज़ा ने पहले सेट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीसरे, पाँचवें और सातवें गेम में यू मी की सर्विस ब्रेक की और 18 मिनट में ही सेट जीत लिया. पहले सेट में सानिया के पक्ष में स्कोर रहा 6-1. दूसरे सेट में सानिया पहले सेट के मुक़ाबले कम दमदार दिखीं. अच्छा खेल लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अच्छा खेल दिखाया और सर्विस भी ब्रेक की. दूसरे सेट में 6-4 से जीत के साथ ही सानिया मिर्ज़ा ने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली. मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में सानिया मिर्ज़ा और लिएंडर पेस ने थाईलैंड के सोनचैत रैतिवाताना और मोन्तिनी तांगफ़ोंग की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई. मिक्स्ड डबल्स में पेस और सानिया मिर्ज़ा की जोड़ी को शीर्ष वरीयता मिली हुई है. लेकिन डबल्स मुक़ाबले में सानिया मिर्ज़ा और शिखा ओबेरॉय की जोड़ी जापान की रयोको फुदा और टोमोको योनेमूरा की जोड़ी से 3-6, 6-7 से हार गई. लेकिन महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई है. उन्होंने कुवैत के मोहम्मद ग़रीब और अहमद मोहम्मद की जोड़ी को सिर्फ़ 55 मिनट में ही 6-1, 6-1 से हरा दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय हॉकी टीम एशियाई खेल से बाहर10 दिसंबर, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक09 दिसंबर, 2006 | खेल राणा ने दूसरा स्वर्ण भी जीता08 दिसंबर, 2006 | खेल राणा ने जीता स्वर्ण पदक07 दिसंबर, 2006 | खेल भारत ने कबड़्डी का स्वर्ण पदक जीता07 दिसंबर, 2006 | खेल दोहा में पेस-भूपति ने किया निराश05 दिसंबर, 2006 | खेल कोनेरू हम्पी ने दिलाया पहला स्वर्ण04 दिसंबर, 2006 | खेल भारतीय निशानेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन03 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||