|
बेमिसाल फ़ेडरर ने जीता मास्टर्स कप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने जेम्स ब्लेक को सीधे सेटों में 6-0, 6-3, 6-4 से हराकर शंघाई में खेले गए मास्टर्स कप का ख़िताब जीत लिया है. साल के अंत में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को जीतने में फ़ेडेरर को सिर्फ़ एक घंटे और सैंतीस मिनट का समय लगा. इस साल रोजर फ़ेडरर 17 में से 12 प्रतियोगिताओं का ख़िताब जीता है. फ़ेडरर ने वर्ष 2003 और 2004 में भी यह ट्रॉफ़ी जीती थी. तब ये प्रतियोगिता ह्यूस्टन में खेली गई थी. पिछले साल फ़ेडरर इस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में अप्रत्याशित रुप से डेविड नलबैंडियन से हार गए थे. लेकिन इस बार फ़ेडरर ने कोई ग़लती किए बिना ब्लेक को चारों खाने चित्त कर दिया. ब्लेक 11 ब्रेक प्वांइट्स में से सिर्फ एक ही जीत पाए. फ़ेडरर की लगातार जीतों ने उनकी इस साल की कमाई में 15 लाख डॉलर से ज़्यादा की बढ़ोतरी की. इसके साथ ही फ़ेडरर एक सीज़न में 80 लाख डॉलर कमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. फ़ाइनल में मिली जीत उनकी लगातार 29वीं जीत थी और इस साल की 92वीं. मैच दूसरी तरफ मास्टर्स सिरीज़ में पहली बार खेल रहे जेम्स ब्लेक ने राउंड रॉबिन लीग में दुनिया के नंबर दो रफ़ाएल नडाल और नंबर तीन निकोलाई डेविडेंको को हराया था.
जेम्स ब्लेक ने सेमीफ़ाइनल में पिछले साल के विजेता नलबैंडियन को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी. जबकि फ़ेडरर ने सेमी फ़ाइनल में रफ़ाएल नडाल को मात दी थी. लेकिन इस सीज़न के अंत में विश्व नंबर 4 के पायदान पर पहुँच चुके अमरीकी खिलाड़ी जेम्स ब्लेक को फ़ाइनल में अपना पहला गेम जीतने में 34 मिनट का समय लगा. पहले सेट में रोजर फ़ेडरर ने ब्लेक की एक ना चलने की और लगातार सर्विस ब्रेक करते हुए सेट 6-0 से जीता. दूसरे सेट के दूसरे गेम में दो ब्रेक प्वाइंट्स बचाने के बाद अपना सर्विस पर ही ब्लेक अपना गेम जीत पाए. पूरे मैच में ब्लेक सिर्फ़ एक बार ही फ़ेडरर की सर्विस ब्रेक कर पाए. उस समय तीसरे सेट में फ़ेडरर 5-2 पर मैच प्वाइंट के लिए सर्विस कर रहे थे. लेकिन ब्लेक को ना तो इसका कोई ख़ास फ़ायदा होना था और ना ही हुआ. फ़ेडरर ने सेट 6-4 से जीतकर मैच के साथ-साथ ख़िताब पर भी क़ब्ज़ा कर लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर ने तीसरी बार यूएस ओपन जीता11 सितंबर, 2006 | खेल चौथी बार विंबलडन के सरताज बने फ़ेडरर09 जुलाई, 2006 | खेल फ़ेडरर का सपना टूटा, नडाल फिर चैम्पियन11 जून, 2006 | खेल कड़े संघर्ष से फ़ेडरर ने ख़िताब जीता29 जनवरी, 2006 | खेल नलबैंडियन ने रोका फ़ेडरर का विजय रथ21 नवंबर, 2005 | खेल संघर्षपूर्ण मैच में नडाल की ख़िताबी जीत23 अक्तूबर, 2005 | खेल फ़ेडरर की एक और ख़िताबी जीत02 अक्तूबर, 2005 | खेल फ़ेडरर ने विंबलडन ख़िताब जीता03 जुलाई, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||