|
सानिया विश्व रैंकिंग में 55वें नंबर पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा डब्लूटीए रैंकिंग में 55वें पायदान पर पहुँच गई हैं. सोमवार को डब्लूयटीए ने नई रैंकिंग जारी की है जिसमें सानिया ने चार पायदान की छलांग लगाई. इससे पहले सानिया 59वें नंबर पर थीं. हाल ही में हुए कोरिया ओपन में सानिया ने विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस को हराया था. इसी के चलते उन्हें चार पायदान की बढ़त मिली है. सोल में हुए इस मैच में सानिया ने हिंगिस को 4-6, 6-0, 6-4 से हराया था. अब सानिया के 428 अंक हो गए हैं. डबल्स में सानिया 26वें नंबर पर हैं. सानिया मिर्ज़ा और दक्षिण अफ़्रीका की लिज़ेल ह्यूबर की जोड़ी ने कोलकाता में हुई सनफ़ीस्ट ओपन टेनिस प्रतियोगिता में डबल्स का ख़िताब जीता था. इस साल सानिया का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है और उनकी रैंकिंग लगातार गिरती जा रही थी. पिछले वर्ष वे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग-31वें पायदान पर पहुँच गई थीं. लेकिन उसके बाद से सानिया की रैंकिंग में लगातार गिरावट आई है. डब्लूटीए रैंकिंग में अन्य भारतीय महिला खिलाड़ियों में शिखा ओबरॉय 219वें और अंकिता भांबरी 363वें स्थान पर है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सानिया कोरियन ओपन से बाहर हुईं29 सितंबर, 2006 | खेल हिंगिस को हरा सानिया क्वार्टरफाइनल में28 सितंबर, 2006 | खेल सानिया और ह्यूबर ने ख़िताब जीता24 सितंबर, 2006 | खेल मार्टिना हिंगिस ने सनफ़ीस्ट ओपन जीता24 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||