|
मार्टिना हिंगिस ने सनफ़ीस्ट ओपन जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने कोलकाता में हुई सनफ़ीस्ट ओपन टेनिस प्रतियोगिता जीत ली है. हिंगिस ने फ़ाइनल में रूस की ओल्गा पोत्चकोवा को सीधे सेटों में 6-0, 6-4 से हरा दिया. अठारह वर्षीय ओल्गा पोत्चकोवा पहली बार किसी डब्लूटीए प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँची थी. पहले सेट में हिंगिस ने पोत्चकोवा के कम अनुभव का पूरा लाभ उठाया. इस प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त और दुनिया की नौवीं नंबर की खिलाड़ी हिंगिस ने शानदार खेल दिखाया और पोत्चकोवा को धूल चटा दी. पहले सेट का स्कोर रहा 6-0. यानी समझा जा सकता है कि हिंगिस के आगे कितनी बेबस थीं पोत्चकोवा. हिंगिस एक बार फिर दिखा रही थीं कि कोर्ट पर वे कितनी तेज़ हैं. चुनौती लेकिन दूसरे सेट में स्थितियाँ कुछ बदलीं. पोत्चकोवा ने दमदार शॉट लगाए और यह जताने की कोशिश की कि वे यूँ ही फ़ाइनल में पहुँची हैं. एक समय वे 3-1 से आगे थीं. लेकिन यहीं हिंगिस का अनुभव फिर काम आया और मैच में ज़बरदस्त वापसी करते हुए उन्होंने सेट 6-4 से जीतते हुए ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया. मार्टिना हिंगिस ने इस साल इटालियन ओपन का भी ख़िताब जीता था. सनफ़ीस्ट ओपन में जीत के साथ उन्होंने अपने करियर का 42वाँ ख़िताब जीता. ग्रैंड स्लैम का पाँच सिंगल्स ख़िताब जीतने वाली मार्टिना हिंगिस ने एड़ी में चोट के कारण वर्ष 2002 में टेनिस से संन्यास ले लिया था. लेकिन इस साल जनवरी में एक बार फिर उन्होंने टेनिस कोर्ट में वापसी की. | इससे जुड़ी ख़बरें हिंगिस ने सानिया का पत्ता साफ़ किया23 सितंबर, 2006 | खेल टेनिस जगत में रूस के बढ़ते कदम13 सितंबर, 2006 | खेल पेस ने पहली बार यूएस ओपन जीता10 सितंबर, 2006 | खेल फ़ेडरर ने तीसरी बार यूएस ओपन जीता11 सितंबर, 2006 | खेल आंद्रे अगासी ने टेनिस को अलविदा कहा03 सितंबर, 2006 | खेल भूपति की यूएस ओपन से विदाई31 अगस्त, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा यूएस ओपन से बाहर31 अगस्त, 2006 | खेल सानिया फ़ॉरेस्ट हिल्स प्रतियोगिता में हारीं26 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||