|
हिंगिस ने सानिया का पत्ता साफ़ किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा कोलकाता में चल रही सनफ़ीस्ट ओपन टेनिस प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल में उन्हें स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से हराया. शनिवार को हुए इस मैच पर सबकी निगाहें थी. प्रतियोगिता का सबसे रोमांचक और संघर्षपूर्ण माना जाने वाला यह मैच एकतरफ़ा रहा और हिंगिस के आगे सानिया की एक ना चली. हिंगिस और सानिया मिर्ज़ा के बीच यह मुक़ाबला सिर्फ़ 58 मिनट ही चला. इस मैच को देखने के लिए पाँच हज़ार से ज़्यादा दर्शक जुटे हुए थे. लेकिन सबको निराशा हुई और मार्टिना हिंगिस ने एक लाख 75 हज़ार डॉलर की इस ईनामी प्रतियोगिता के फ़ाइनल में जगह बना ली. वर्चस्व मैच शुरू होते ही दुनिया की नंबर नौ खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस ने जैसे अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया. उनके शॉट, कोर्ट पर उनकी दौड़ और अपने फ़िटनेस लेवल से हिंगिस ने सानिया को पीछे छोड़ दिया.
इसका अंदाज़ा इससे ही लगाया जा सकता है कि सानिया मिर्ज़ा पहले सेट में सिर्फ़ एक गेम ही जीत पाईं. पहला सेट मार्टिना हिंगिस ने 6-1 से जीता. दूसरे सेट में भी सानिया के खेल में कोई सुधार नहीं हुआ. लग रहा था कि हिंगिस के आगे सानिया ने घुटने टेक दिए हैं. दूसरे सेट का स्कोर रहा 6-0. हिंगिस ने 6-1, 6-0 से जीत हासिल कर फ़ाइनल में जगह बनाई. मैच के बाद सानिया ने मार्टिना हिंगिस की जम कर तारीफ़ की और कहा कि आज का दिन उनका नहीं था. दूसरी ओर शानदार जीत के बावजूद मार्टिना हिंगिस ने सानिया की तारीफ़ की और कहा कि उनका भविष्य उज्ज्वल है. | इससे जुड़ी ख़बरें टेनिस जगत में रूस के बढ़ते कदम13 सितंबर, 2006 | खेल पेस ने पहली बार यूएस ओपन जीता10 सितंबर, 2006 | खेल फ़ेडरर ने तीसरी बार यूएस ओपन जीता11 सितंबर, 2006 | खेल आंद्रे अगासी ने टेनिस को अलविदा कहा03 सितंबर, 2006 | खेल भूपति की यूएस ओपन से विदाई31 अगस्त, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा यूएस ओपन से बाहर31 अगस्त, 2006 | खेल सानिया फ़ॉरेस्ट हिल्स प्रतियोगिता में हारीं26 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||