|
हिंगिस को हरा सानिया क्वार्टरफाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने बड़ा उलटफेर करते हुए कोरिया ओपन के दूसरे दौर में नौवीं रैंकिंग की मार्टिना हिंगिस को हरा दिया है. इसके साथ ही सानिया टूर्नामेंट के क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँच गई हैं. एक लाख 45 हज़ार डॉलर इनामी इस प्रतियोगिता में अब उनका अगला मुकाबला स्पेन की वर्जीनिया रुआनो पास्कॉल से होगा. इस जीत के साथ ही सानिया ने अपनी ही सरजमीं पर खेले गए सनफीस्ट ओपन के सेमीफ़ाइनल में हिंगिस से मिली हार का बदला चुका लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच आज हुई भिड़ंत में भी शुरु शुरु में हिंगिस अपने प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़ बीस नज़र आईं लेकिन इसके बाद सानिया ने ज़बरदस्त वापसी की और स्विस खिलाड़ी को 4-6, 6-0, 6-4 से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. दूसरे सेट में 59वीं रैंकिंग प्राप्त सानिया ने कोई भी गेम नहीं गँवाया जबकि निर्णायक सेट में हिंगिस ने कुछ चुनौती पेश की लेकिन वो सफ़ल नहीं हो पाईं. कोरिया ओपन के पहले राउंड में सानिया ने मेज़बान टीम की ली ये रा को 3-6, 6-0, 6-0 से हराया था. ग़ौरतलब है कि सानिया की एटीपी रैंकिंग में पिछले कुछ महीनों में तेज़ी से गिरावट आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया और ह्यूबर ने ख़िताब जीता24 सितंबर, 2006 | खेल मार्टिना हिंगिस ने सनफ़ीस्ट ओपन जीता24 सितंबर, 2006 | खेल हिंगिस ने सानिया का पत्ता साफ़ किया23 सितंबर, 2006 | खेल पेस और मार्टिन क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे05 सितंबर, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा यूएस ओपन से बाहर31 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||