|
सानिया और ह्यूबर ने ख़िताब जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा और दक्षिण अफ़्रीका की लिज़ेल ह्यूबर की जोड़ी ने कोलकाता में हुई सनफ़ीस्ट ओपन टेनिस प्रतियोगिता में डबल्स का ख़िताब जीत लिया है. सानिया और ह्यूबर की जोड़ी ने यूक्रेन की यूलिया बेगेलज़िमर और यूलियाना फ़ेडक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से हरा दिया. सानिया मिर्ज़ा सिंगल्स मुक़ाबले में सेमी फ़ाइनल में हार गई थी. लेकिन डबल्स मुक़ाबले में लिज़ेल ह्यूबर के साथ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. इस डब्लूटीए प्रतियोगिता में सानिया और ह्यूबर की जोड़ी ने पहला सेट संभल कर खेला. दोनों ही खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की. मुक़ाबला रोचक था और संघर्षपूर्ण भी. सानिया और ह्यूबर का धैर्य काम आया और ठीक समय पर ब्रेक प्वाइंट हासिल करके उन्होंने पहला सेट 6-4 से जीत लिया. दूसरे सेट में तो मुक़ाबला एकतरफ़ा ही रहा. सानिया और ह्यूबर के आगे बेगेलज़िमर और फ़ेडक की जोड़ी की एक ना चली. दोनों खिलाड़ी एक-एक प्वाइंट हासिल करने को तरसती रहीं. और अंत में 6-0 से जीत हासिल करके सानिया और ह्यूबर ने ख़िताब अपने नाम किया. इससे पहले सिंगल्स मुक़ाबले के फ़ाइनल में स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने रूस की ओल्गा पोत्चकोवा को सीधे सेटों में 6-0, 6-4 से हरा दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें हिंगिस ने सानिया का पत्ता साफ़ किया23 सितंबर, 2006 | खेल टेनिस जगत में रूस के बढ़ते कदम13 सितंबर, 2006 | खेल पेस ने पहली बार यूएस ओपन जीता10 सितंबर, 2006 | खेल फ़ेडरर ने तीसरी बार यूएस ओपन जीता11 सितंबर, 2006 | खेल आंद्रे अगासी ने टेनिस को अलविदा कहा03 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||