|
सानिया टॉप 10 टेनिस सुंदिरयों में शामिल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के मीडिया ने भारतीय टेनिस तारिका सानिया मिर्ज़ा को दुनिया की सर्वकालीन 10 टेनिस सुंदरियों में शामिल किया है. चीन की सरकारी संवाद एजेंसी ने यह सूची जारी की है जिसमें सानिया को परंपरागत भारतीय पोशाक के अलावा टेनिस ड्रेस में भी दिखाया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सानिया को पूर्व खिलाड़ी अर्जेंटीना की गैब्रीएला सबातीनी और रूसी बाला मारिया शारापोवा के साथ टॉप 10 सुंदरियों की सूची में जगह मिली है. सूची में सबातीनी शीर्ष पर हैं. उनके बाद क्रिस एवर्ट, स्टेफी ग्राफ, अन्ना कोर्निकोवा, मार्टिना हिंगिस, डेनिएला हांतुचोवा, मैरी पियर्स, मारिया शारापोवा, जस्टिन हेनिन-हार्डिन और सानिया मिर्ज़ा हैं. 20 वर्षीय हैदराबादी बाला अपनी पोशाक और फ़ैशन के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उनकी स्कर्ट पर भी बवाल मचा था और हैदराबाद की एक संस्था ने उसे ग़ैर इस्लामिक ठहरा दिया था. सानिया ने इसके बाद हँसते हुए कहा कि वे न तो छह इंच की स्कर्ट पहनने जा रही हैं न छह फुट लंबी. सानिया ने माना था कि शुरु-शुरु में उन्हें यह बेहद डरावना लगता था कि वे कोई टी-शर्ट पहनती थीं और अगले तीन दिनों तक उसकी चर्चा होती थी. उनका कहना था कि सार्वजनिक जीवन में होने के कारण लोगों की नज़र उन पर रहती है और अब वे इसकी आदी हो गई हैं. इस्लाम में गहरी आस्था रखने वाली सानिया के पिछले साल विवाह पूर्व यौन संबंधों को लेकर दिए गए कथित बयान पर खासा बवाल मचा था. हालाँकि बाद में उन्होंने इन रिपोर्टों का खंडन किया था और कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया और ह्यूबर ने ख़िताब जीता24 सितंबर, 2006 | खेल सानिया विश्व रैंकिंग में 55वें नंबर पर02 अक्तूबर, 2006 | खेल सानिया ने मनाई सालगिरह15 नवंबर, 2005 | खेल ...और सानिया की सहनशक्ति जवाब दे गई21 नवंबर, 2005 | खेल सानिया सर्वश्रेष्ठ नई महिला टेनिस खिलाड़ी22 मार्च, 2006 | खेल सानिया-क्लाइस्टर्स की जोड़ी विजयी04 जनवरी, 2006 | खेल वीनस के आगे टिक नहीं पाई सानिया05 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||