BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सानिया टॉप 10 टेनिस सुंदिरयों में शामिल
सानिया मिर्ज़ा
सानिया मिर्ज़ा ने सन् 2005 में टाइम पत्रिका के कवर पेज पर जगह बनाई थी
चीन के मीडिया ने भारतीय टेनिस तारिका सानिया मिर्ज़ा को दुनिया की सर्वकालीन 10 टेनिस सुंदरियों में शामिल किया है.

चीन की सरकारी संवाद एजेंसी ने यह सूची जारी की है जिसमें सानिया को परंपरागत भारतीय पोशाक के अलावा टेनिस ड्रेस में भी दिखाया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सानिया को पूर्व खिलाड़ी अर्जेंटीना की गैब्रीएला सबातीनी और रूसी बाला मारिया शारापोवा के साथ टॉप 10 सुंदरियों की सूची में जगह मिली है.

सूची में सबातीनी शीर्ष पर हैं. उनके बाद क्रिस एवर्ट, स्टेफी ग्राफ, अन्ना कोर्निकोवा, मार्टिना हिंगिस, डेनिएला हांतुचोवा, मैरी पियर्स, मारिया शारापोवा, जस्टिन हेनिन-हार्डिन और सानिया मिर्ज़ा हैं.

20 वर्षीय हैदराबादी बाला अपनी पोशाक और फ़ैशन के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

उनकी स्कर्ट पर भी बवाल मचा था और हैदराबाद की एक संस्था ने उसे ग़ैर इस्लामिक ठहरा दिया था.

सानिया ने इसके बाद हँसते हुए कहा कि वे न तो छह इंच की स्कर्ट पहनने जा रही हैं न छह फुट लंबी.

सानिया ने माना था कि शुरु-शुरु में उन्हें यह बेहद डरावना लगता था कि वे कोई टी-शर्ट पहनती थीं और अगले तीन दिनों तक उसकी चर्चा होती थी.

उनका कहना था कि सार्वजनिक जीवन में होने के कारण लोगों की नज़र उन पर रहती है और अब वे इसकी आदी हो गई हैं.

इस्लाम में गहरी आस्था रखने वाली सानिया के पिछले साल विवाह पूर्व यौन संबंधों को लेकर दिए गए कथित बयान पर खासा बवाल मचा था.

हालाँकि बाद में उन्होंने इन रिपोर्टों का खंडन किया था और कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>