|
सानिया ताशकंद ओपन के दूसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा फ्रांस की पॉलिन पारमेंटियर को सीधे सेटों में हराकर ताशकंद ओपन के दूसरे दौर में पहुँच गई हैं. सानिया ने पारमेंटियर को 6-3, 6-1 से आसानी से हरा दिया. दुनिया की 55वें नंबर की खिलाड़ी सानिया ने फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी की चुनौती ध्वस्त करने में महज 48 मिनट का समय लिया. ताशकंद ओपन में तीसरी वरीयता प्राप्त 19 वर्षीय सानिया ने मैच के बाद कहा, “पहले दौर की आसान जीत अच्छी रही. अक्सर मेरे साथ ऐसा नहीं होता. मुझे अभी इन कोर्टों पर अभ्यस्त होना है, ये कोर्ट कोरियन ओपन के कोर्ट से एकदम अलग हैं.” सानिया पिछले हफ़्ते कोरियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुँची थीं. सानिया ने पारमेंटियर के ख़िलाफ़ ज़ोरदार शुरुआत की और पहले सेट में दो बार पारमेंटियर की सर्विस तोड़ कर 3-0 से आगे हो गई लेकिन इसके बाद उनकी लय गड़बड़ा गई और वह अपनी सर्विस गँवा बैठी. पारमेंटियर इसका लाभ नहीं उठा सकीं और सानिया ने नौवें गेम में फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी की सर्विस भंग कर सेट जीत लिया. दूसरे सेट में भी सानिया ने पारमेंटियर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी सिर्फ़ एक ही गेम जीत सकीं. सानिया ने आखिरी के 18 में से 16 अंक झटक कर सेट और मैच जीत लिया. अगले दौर में सानिया का सामना चेक गणराज्य की हाना सरोमोवा से होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया विश्व रैंकिंग में 55वें नंबर पर02 अक्तूबर, 2006 | खेल सानिया कोरियन ओपन से बाहर हुईं29 सितंबर, 2006 | खेल हिंगिस को हरा सानिया क्वार्टरफाइनल में28 सितंबर, 2006 | खेल मार्टिना हिंगिस ने सनफ़ीस्ट ओपन जीता24 सितंबर, 2006 | खेल हिंगिस ने सानिया का पत्ता साफ़ किया23 सितंबर, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा यूएस ओपन से बाहर31 अगस्त, 2006 | खेल सानिया यूएस ओपन के दूसरे दौर में29 अगस्त, 2006 | खेल सानिया फ़ॉरेस्ट हिल्स प्रतियोगिता में हारीं26 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||