|
सेमी फ़ाइनल में हार गईं सानिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा होबार्ट इंटरनेशनल महिला टेनिस प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. सेमी फ़ाइनल में सानिया को रूस की एना चकविताद्ज़ा ने सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हरा दिया. अब चकविताद्ज़ा फ़ाइनल में रुस की ही वैसीलिसा बदरीना से भिड़ेंगी. 19 वर्षीय बदरीना पहली बार किसी डब्लूटीए प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँची हैं. बदरीना ने सेमी फ़ाइनल में ऑस्ट्रिया की सिबिले बैमर को 6-3, 6-1 से हरा दिया. सेमी फ़ाइनल में भारत की सानिया मिर्ज़ा ने पहले सेट में अपना दमख़म दिखाया. उन्होंने चकविताद्ज़ा को चुनौती भी दी और स्कोर 6-4 तक गया. लेकिन दूसरे सेट में सानिया दबाव में आ गईं और फिर चकविताद्ज़ा ने उन्हें कोई मौक़ा नहीं दिया. दूसरे सेट में सानिया सिर्फ़ एक गेम ही जीत पाईं. दूसरे सेट का स्कोर रहा 6-1. दूसरे सेट में एक समय चकविताद्ज़ा 5-1 से आगे थीं. लेकिन उसके बाद चकविताद्ज़ा ने लंबा ब्रेक लिया और अपने ट्रेनर की सहायता ली. उनकी मांसपेशी खिंच गई थी और उन्हें सर्विस करने में मुश्किल आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि शायद चकविताद्ज़ा को मैच से रिटायर होना पड़ेगा. लेकिन लंबे ब्रेक के बाद वे वापस आईं. सानिया ने इस मौक़े का भी फ़ायदा नहीं उठाया और मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया विश्व रैंकिंग में 55वें नंबर पर02 अक्तूबर, 2006 | खेल सानिया ताशकंद ओपन के दूसरे दौर में04 अक्तूबर, 2006 | खेल सानिया एकल मुक़ाबले के सेमीफ़ाइनल में11 दिसंबर, 2006 | खेल सानिया टॉप 10 टेनिस सुंदिरयों में शामिल27 नवंबर, 2006 | खेल सानिया, पेस-भूपति की जोड़ी फ़ाइनल में12 दिसंबर, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं09 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||