|
फ़ेडरर, सरीना और स्वेतलाना तीसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व के शीर्ष टेनिस पुरुष खिलाड़ी रॉजर फ़ेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुँच गए हैं वहीं महिला वर्ग में स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा और सरीना विलियम्म ने भी तीसरे राउंड में जगह बना ली है. भारत की सानिया मिर्ज़ा अपना अगला मैच गुरुवार को जापान की अकीको मोरीगामी के ख़िलाफ़ खेलेंगी. बुधवार को दूसरे दौर में रॉडर फ़ेडरर ने स्वीडन के योनस ब्योर्कमैन को बड़ी ही आसानी से 6-2, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी. तीसरे चरण में फ़ेडरर की भिडंत 25वीं वरियता प्राप्त रूस के मिखाइल यूज़नी से होगी. वहीं 19 वर्षीय नोवक जोकोविच का शानदार फ़ॉर्म जारी है. 14वीं वरियता प्राप्त नोवक फ़ेलिसिआनो लोपेज़ को 6-2,7-5,6-1 से हराकर तीसरे दौर में पहुँच गए हैं. माना जा रहा है कि 19 वर्षीय नोवक की भिडंत चौथे दौर में फ़ेडरर से हो सकती है. महिला वर्ग
उधर महिला वर्ग में तीसरी वरियता प्राप्त रूस की स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा ने तीसरे दौर में जगह पक्की कर ली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मौनिक ऐडमकज़ाक को सीधे सेटों में आसानी से 6-3, 6-2 से हराया. वहीं 2005 की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अमरीका की सरीना विलियम्स को दूसरे दौर का मैच जीतने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने बुधवार को ऐन क्रेमर को 7-6( 7-4), 6-2 से हरा तो दिया लेकिन पहले सेट में उन्हें काफ़ी पसीना बहाना पड़ा. पहले सेट में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और एक समय सरीना टाई ब्रेक में पिछड़ भी गईं लेकिन बाद में सेट जीत लिया. उधर नादिया पेद्रोवा ने भी आख़िरी 32 में जगह बना ली है. भारत की सानिया मिर्ज़ा अपने पहले मैच में यूक्रेन की ओल्गा सावचुक को हराकर दूसरे दौर में पहुँच चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलियन ओपन में कैप्रियाती भी नहीं12 जनवरी, 2005 | खेल डबल्स में पेस हारे, ब्रायन भाई जीते28 जनवरी, 2006 | खेल मुक़ाबले के लिए तैयार हैं सानिया19 जनवरी, 2005 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में17 जनवरी, 2006 | खेल एंडी रॉडिक हारे, शरापोवा जीतीं23 जनवरी, 2006 | खेल ज़बरदस्त जीत के साथ फ़ेडरर फ़ाइनल में27 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||