|
फ़ेडरर, रॉडिक और सरीना ने मैच जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वर्ष 2007 की पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलियन ओपन सोमवार से मेलबोर्न में शुरू हो गई है. ये 28 जनवरी तक चलेगा. पहले दिन के मैचों में लगभग सभी शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने मैच जीत लिए. सिर्फ़ एक बड़ा उलटफेर तब हुआ जब चौथी वरीयता प्राप्त क्रोशिया के इवान लुबिचिच 4-6, 7-6, 6-4, 6-4 से अपना मैच गँवा बैठे. उन्हें अमरीका के मार्डी फ़िश ने हराया. ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना ख़िताब बचाने उतरे दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने जर्मनी के बोर्न फाऊ को 7-5, 6-0, 6-4 से सीधे सेटों में हराते हुए अपनी विजय यात्रा शुरू की. पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में फ़ेडरर ने मारकोस बाघदातिस को हराकर फ़ाइनल जीता था. वहीं ख़िताब के दूसरे प्रबल दावेदार माने जा रहे छठी वरीयता वाले अमरीका के एंडी रॉडिक ने भी फ़्रांस के विल्फ्रेड सोंगा को हराया. ये मैच जीतने में उन्हें ख़ासा पसीना बहाना पड़ा. मैच चार सेटों तक चला और तब जाकर सोंगा ने 6-7(18-20), 7-6(7-2), 6-3, 6-3 से हार मानी. महिला वर्ग वहीं महिला वर्ग में पिछली बार की चैंपियन एमिली मोरेज़्मो ने भी शानदार जीत के साथ आगाज़ किया. उन्होंने अमरीका की शेनाय पेरी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया और अगले राउंड में प्रवेश किया. पाँचवीं वरीयता प्राप्त रूस की नादिया पेद्रोवा ने थाईलैंड की टमारिन नासूगरन को हराया. वहीं दो बार की चैंपियन अमरीका की सरीना विलियम्स भी 27वीं वरीयता प्राप्त इटली की मारा सातांजेलो को 6-2, 6-1 से हराकर ख़ताबी दौड़ में शामिल हो गईं. होबार्ट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रैंकिंग में लंबी छलाँग लगाने वाली भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा का पहला मैच 16 जनवरी को होगा. इस मुक़ाबले में सानिया उक्रेन की ओल्गा सैवचुक से भिड़ेगीं. सैवचुक पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड तक पहुँची थीं. वहीं युगल मुक़ाबले में सानिया स्पेन की अनाबेल मेदिना गेरिगस के साथ जोड़ी बनाकर खेल रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलियन ओपन में कैप्रियाती भी नहीं12 जनवरी, 2005 | खेल डबल्स में पेस हारे, ब्रायन भाई जीते28 जनवरी, 2006 | खेल मुक़ाबले के लिए तैयार हैं सानिया19 जनवरी, 2005 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में17 जनवरी, 2006 | खेल एंडी रॉडिक हारे, शरापोवा जीतीं23 जनवरी, 2006 | खेल ज़बरदस्त जीत के साथ फ़ेडरर फ़ाइनल में27 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||