BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 मई, 2007 को 17:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ेडरर अगले दौर में, पेत्रोवा हारीं
फ़ेडरर
फ़ेडरर ने फ़्रेंच ओपन कभी नहीं जीता है
फ़्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में रॉजर फ़ेडरर ने अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है.

पहली वरियता प्राप्त फ़ेडरर ने अमरीका के माइकल रस्ल को 6-4,6-2,6-4 से हराया.

उधर रूस की नादिया पेत्रोवा फ़्रेंच ओपन के पहले दौर से ही बाहर हो गईं. नादिया चेक गणराज्य की क्वेटा पशेके से 5-7,7-5,0-6 से हार गई.

रॉजर फ़ेडरर को अपना मैच जीतने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा क्योंकि सोमवार को बारिश के चलते उनका मैच रोक देना पड़ा था.

दूसरे दौर में वे फ़्रांस के थियरी एसकियोनी से भिड़ेंगे.

इसके अलावा क्रोएशिया के इवान लूबिचिच ने फ़्रांस के ऑरनॉड क्लेमेंट को 6-1,7-5,7-6 (7-2) को हराया.

महिला वर्ग

महिला वर्ग में रूस की नादिया पेत्रोवा को हार का मुँह देखना पड़ा. वे पहले दौर में क्वेटा पशेके से 5-7,7-5,0-6 से हार गई.

ग्यारहवीं वरियता प्राप्त नादिया पत्रोवा को दूसरे सेट में डॉक्टर की ज़रूरत पड़ी.

हाल ही में पीठ के दर्द के चलते उन्होंने इटालियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था. अब उनका एमआरआई स्कैन होगा.

पेत्रोवा वर्ष 2003 और 2005 में फ़्रेंच ओपन के सेमीफ़ाइनल में पहुँची थी.

उधर चौथी वरियता प्राप्त येलेना जानकोविच ने अपना मैच 6-2,6-2 से जीत कर दूसरे दौर में अपनी जगह बनाई.

चेक गणराज्य की 18 वर्षीय निकोल वाईदिसोवा ने भी अपनी प्रतिद्वंद्वी इमेनुएल गागलिआर्डी को 6-4,6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

पिछले वर्ष फ़्रेंच ओपन के आख़िरी चार में पहुँचकर निकोल ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई थी.

इसके अलावा रूस की एलीना देमेन्तीवा भी अगले दौर में पहुँच गई हैं. एक तरफ़ा मैच में उन्होंने जर्मनी की एंगलीक़े कर्बर को 6-3,6-2 से मात दी.

सानिया का मैच

सानिया
सानिया का मैच इटली की अल्बर्टा ब्रियांटी से होगा

भारत की सानिया मिर्ज़ा फ़्रेंच ओपन की शुरुआत इटली की अल्बर्टा ब्रियांटी के ख़िलाफ़ मुकाबले से करेंगी.

पिछले साल डब्लूटीए टूयर में सानिया और अल्बर्टा का मुकाबला हुआ था जिसमें सानिया को हार का मुँह देखना पड़ा था.

अगर सानिया ये मैच जीतती हैं तो उनका मुकाबला सातवीं वरियता प्राप्त एना इवानोविच से होगा.

फ़्रेंच ओपन के दौरान सानिया स्पेन के कोच गेब्रिएल उर्पी के मार्गदर्शन में खेलेंगी. गेब्रिएल उर्पी पूर्व फ़्रेंच चैंपियन सांचेज़ विकारियो के कोच रह चुके हैं.

इस बीच किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति की जोड़ी को मैदान पर देखने के लिए लोगों को अभी इंतज़ार करना होगा.

दोनों खिलाड़ियों की संयुक्त डबल्स रैंकिंग इतनी नहीं है कि वे मेन ड्रॉ में जगह बना पाएँ. सानिया की डबल्स रैंकिंग 37 है और भूपति की 23.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>