|
सानिया मोरक्को ओपन के सेमीफ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और अमरीकी खिलाड़ी वानिया किंग की जोड़ी मोरक्को ओपन की डबल्स स्पर्धा के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गई है. सानिया और वानिया ने लागोस्तेरा विवेस और पैरा सांतोंजा की जोड़ी को टाइब्रेकर तक पहुँचे संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में हरा दिया. सानिया मिर्ज़ा और वानिया ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद ज़ोरदार वापसी की और दूसरा सेट 6-2 से जीत लिया. तीसरे सेट का फ़ैसला टाईब्रेकर में हुआ जिसमें सानिया की जोड़ी हावी हो गई. इससे पहले चोट से उबरने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रही सानिया मंगलवार को मोरक्को ओपन टेनिस प्रतियोगिता के एकल मुक़ाबले के पहले राउंड में ही बाहर हो गई थीं. सानिया को अर्जेंटीना की एमीलिया सैलर्नी ने 6-2 और 7-5 से हरा दिया था. हालाँकि डबल्स मुक़ाबले के पहले मैच में सानिया और वानिया किंग की जोड़ी ने रूस की एल्ला कुद्रयावत्सेवा और यूक्रेन की ओल्गा सावचुक की जोड़ी को 6-3, 5-7, 10-8 से हराया था. 20 वर्षीया सानिया पैर में चोट के कारण लगभग ढाई महीने से कोर्ट से दूर थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया की कोर्ट पर ज़ोरदार वापसी15 मई, 2007 | खेल सानिया एक माह तक कोर्ट से बाहर रहेंगी03 मार्च, 2007 | खेल चोट के कारण सानिया की परेशानी बढ़ी02 मार्च, 2007 | खेल सानिया प्रतियोगिता से बाहर हुईं17 फ़रवरी, 2007 | खेल सेमी फ़ाइनल में हारीं सानिया मिर्ज़ा10 फ़रवरी, 2007 | खेल सानिया-भूपति की जोड़ी एक साथ उतरेगी04 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||