|
सानिया प्रतियोगिता से बाहर हुईं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सानिया मिर्ज़ा बंगलौर में खेले जा रहे सोनी एरिक्सन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं. सानिया क्वार्टर फ़ाइनल में रूस की यारोस्लाव श्वेदोवा से कड़े मुक़ाबले में हार गईं. उन्होंने सानिया को 6-7, 6-4, 6-4 से हरा दिया. हालांकि यारोस्लाव श्वेदोवा पहले सेट में हार गईं थीं लेकिन उन्होंने अगले दो सेट जीतकर बाजी पलट दी. जबकि अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के मामले में रूसी खिलाड़ी सानिया से कहीं पीछे हैं. सानिया से अब डबल्स मुक़ाबले में उम्मीद की जा रही है. इसके पहले सानिया ने एक रोमांचक मुक़ाबले में बेलारूस की ततान्या पाउचेक को हराया था. सानिया पाउचेक को 3-6, 7-5, 6-2 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँची थीं. सानिया इस सीजन में होबर्ट और पटाया सिटी में हुए टूर्नामेंट में सेमीफ़ाइनल तक पहुँची थीं. इन मैचों में से मिले अनुभव पर सानिया ने कहा, " मुझे अभी कुछ शीर्ष खिलाड़ियों से खेलने का मौक़ा मिला जिससे फायदा हुआ है. इससे विश्वास बढ़ता है और पिछले छह महीने से मैं फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हूँ." | इससे जुड़ी ख़बरें बंगलौर नहीं जाएँगी सरीना विलियम्स10 फ़रवरी, 2007 | खेल सेमी फ़ाइनल में हारीं सानिया मिर्ज़ा10 फ़रवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर18 जनवरी, 2007 | खेल फ़ेडरर, सरीना और स्वेतलाना तीसरे दौर में17 जनवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में16 जनवरी, 2007 | खेल सेमी फ़ाइनल में हार गईं सानिया11 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||