|
सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रलियाई ओपन के महिला सिंगल्स मुक़ाबले से बाहर हो गई हैं. दूसरे दौर में जापान की आइको नाकामूरा ने उन्हें सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया. सानिया ने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' मेरी सर्विस औसत ही थी और मेरा फोरहैंड काम नहीं कर रहा था.'' सानिया का कहना था, '' स्वाभाविक रूप से मैं निराश हूँ लेकिन सभी खिलाड़ियों के जीवन में ऐसे दिन आते हैं, फिर भी इससे कुछ ज्यादा तकलीफ़ हुई क्योंकि यह एक ग्रैंड स्लैम था.'' उन्होंने कहा, " लेकिन यही तो टेनिस की खूबसूरती है, इसमें एक बेहतर कल की संभावना हमेशा मौजूद होती है." हालाँकि सानिया अब भी टूर्नामेंट में बरकरार हैं. महिलाओं के डबल्स मुक़ाबले में वो स्पेन की एनाबेल मेडिना गैरिग्यूज के साथ खेलेंगी. इसके पहले सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रलियाई होबार्ट इंटरनेशनल महिला टेनिस प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल तक पहुँचीं थीं. इसके पहले दोहा एशियाई खेलों में सानिया मिर्ज़ा स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं थीं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. टेनिस कोर्ट की भारत का नाम रोशन करने वाली इस खिलाड़ी ने सन् 2006 में हैदराबाद ओपन को छोड़ कोई बड़ी प्रतियोगिता तो नहीं जीती लेकिन टेनिस कोर्ट पर बड़े-बड़े खिलाड़ियों के दाँत खट्टे किए हैं. सानिया पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर और अमरीकी ओपन के चौथे दौर तक पहुँची थीं. कुछ दिनों पहले चीन के मीडिया ने सानिया मिर्ज़ा को दुनिया की सर्वकालीन 10 टेनिस सुंदरियों में शामिल करने की घोषणा की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया मिर्ज़ा क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं09 जनवरी, 2007 | खेल सानिया पहुँचीं सेमीफाइनल में10 जनवरी, 2007 | खेल सेमी फ़ाइनल में हार गईं सानिया11 जनवरी, 2007 | खेल फ़ेडरर, रॉडिक और सरीना ने मैच जीते 15 जनवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में16 जनवरी, 2007 | खेल फ़ेडरर, सरीना और स्वेतलाना तीसरे दौर में17 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||