|
बंगलौर नहीं जाएँगी सरीना विलियम्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन अमरीका की सरीना विलियम्स ने सोमवार से बंगलौर में शुरू हो रहे डब्लूटीए टेनिस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया है. एक लाख 75 हज़ार डॉलर की ईनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता के आयोजक सुंदर राजन ने बताया कि फ़्लू के कारण सरीना विलियम्स बंगलौर नहीं आ पाएँगी. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह की उन्हें ये जानकारी मिली है. सुंदर राजन ने बताया, "हमें शनिवार सुबह ही पता चला कि वे बंगलौर आने के लिए वहाँ से नहीं निकल पाई हैं. ये बहुत निराशाजनक है." उन्होंने बताया कि सरीना की भारत यात्रा को लेकर काफ़ी उत्साह था. 25 वर्षीय सरीना विलियम्स ने पिछले महीने ही साल के पहली ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिलाओं के सिंगल्स का ख़िताब जीता था. उत्साह उन्होंने फ़ाइनल में रूस की मारिया शरापोवो को मात दी थी. बंगलौर में होने वाली प्रतियोगिता को लेकर सरीना भी काफ़ी उत्साहित थीं. उन्होंने कहा था, "मैं काफ़ी उत्साहित हूँ. मैं अभी तक भारत नहीं आ पाई हूँ लेकिन मैंने भारत के बारे में काफ़ी-कुछ सुना है. मैं वहाँ जाने को लेकर काफ़ी ख़ुश हूँ." सरीना के प्रतियोगिता से हट जाने के बाद भारत की सानिया मिर्ज़ा इस प्रतियोगिता की मुख्य आकर्षण होंगी. हालाँकि इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की एलिसिया मोलिक, इटली की मारा सैंटेन्जेलो और क्रोएशिया की येलेना कोस्टानिच भी हिस्सा ले रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सरीना की रैंकिंग में ज़बरदस्त उछाल29 जनवरी, 2007 | खेल सरीना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता27 जनवरी, 2007 | खेल रैंकिंग में सरीना से आगे हुईं सानिया07 फ़रवरी, 2006 | खेल हंतुकोवा ने सरीना को बाहर किया20 जनवरी, 2006 | खेल सरीना पर भारी पड़ी वीनस विलियम्स03 सितंबर, 2005 | खेल शरापोवा अव्वल, फिर इतिहास रचा22 अगस्त, 2005 | खेल सरीना विलियम्स विंबलडन से बाहर25 जून, 2005 | खेल सरीना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब जीता29 जनवरी, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||