|
सरीना की रैंकिंग में ज़बरदस्त उछाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
साल की पहली ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीतने वाली अमरीका की सरीना विलियम्स ने डब्लूटीए रैंकिंग में ज़बरदस्त छलांग लगाई है. ऑस्ट्रेलियन ओपन में जब सरीना विलियम्स खेलने पहुँची थी तो उनकी रैंकिंग थी 81वीं. लेकिन फ़ाइनल में मारिया शरापोवा को हराने के बाद सरीना टॉप 15 में पहुँच गई हैं. अब उनकी रैंकिंग 14वीं हो गई है. पिछले साल लगातार अपनी चोट से परेशान होने के कारण सरीना ज़्यादातर समय टेनिस कोर्ट से दूर रही थीं. दूसरी ओर फ़ाइनल में हार के बावजूद रूस की मारिया शरापोवा नंबर वन महिला खिलाड़ी बन गई हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन नंबर वन स्थान पर थी. दावेदार लेकिन निजी कारणों से उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं लिया था. एमिली मोरेज़्मो और स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा नंबर वन की दावेदार थी.
लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में ही दोनों खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई. नंबर वन स्थान हासिल करने के गदगद मारिया शरापोवा ने कहा, "रैंकिंग कभी झूठ नहीं बोलती. मेरे लिए पिछले साल का अंत और इस साल की शुरुआत काफ़ी अच्छी रही." उन्होंने कहा कि साल के पहले ही ग्रैंड स्लैम के फ़ाइनल तक पहुँचना कोई आसान नहीं था. शरापोवा ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी. लेकिन फ़ाइनल में सरीना विलियम्स ने उन्हें सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हरा दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सरीना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता27 जनवरी, 2007 | खेल रैंकिंग में सरीना से आगे हुईं सानिया07 फ़रवरी, 2006 | खेल हंतुकोवा ने सरीना को बाहर किया20 जनवरी, 2006 | खेल वीनस के आगे टिक नहीं पाई सानिया05 जनवरी, 2006 | खेल सरीना पर भारी पड़ी वीनस विलियम्स03 सितंबर, 2005 | खेल शरापोवा अव्वल, फिर इतिहास रचा22 अगस्त, 2005 | खेल सरीना विलियम्स विंबलडन से बाहर25 जून, 2005 | खेल सरीना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब जीता29 जनवरी, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||