|
शरापोवा अव्वल, फिर इतिहास रचा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस की 18 वर्षीय मारिया शरापोवा विश्व महिला टेनिस में नंबर एक की खिलाड़ी बन गई हैं. टेनिस रैंकिंग के 1975 में शुरु होने के बाद मारिया शरापोवा पहली रूसी महिला हैं जिन्होंने नंबर वन स्थान हासिल किया है. इस साल तीन ख़िताब जीतकर उन्होंने अमरीका की लिंड्से डेवेनपोर्ट को पीछे छोड़ दिया है. डेवेनपोर्ट को चोट लगी हुई है. शरापोवा अगस्त में पहले ही इस स्थान को प्राप्त कर सकती थीं यदि उन्हें जेपी मॉर्गन चेज़ ओपन प्रतियोगिता से चोट लगने के कारण बाहर न होना पड़ता. उनका कहना था, "विश्व में पहले नंबर की खिलाड़ी बनना तो ऐसा है जैसे कोई सपना सच हो गया हो." मारिया शरापोवा का कहना था, "ये तो कमाल के दो साल रहे हैं. यहाँ तक पहुँचने के लिए काफ़ी कुछ करना पड़ता है. इसके लिए मुझे काफ़ी मेहनत और लगन की ज़रूरत पड़ी." 22 अगस्त 2005 को महिलाओं की डब्ल्यूटीए वरीयता की सूची: 1 - मारिया शरापोवा (रूस) |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||