|
सरीना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की सरीना विलियम्स ने साल की पहली ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के महिला वर्ग के फ़ाइनल में रूस की मारिया शरापोवा को हरा दिया है. पच्चीस वर्ष की सरीना विलियम्स ने शीर्ष वरीयता प्राप्त 19-वर्षीय मारिया शरापोवा को मेलबर्न में लगभग एकतरफ़ा मुकाबले में 6-1, 6-2 से हराया. इस तरह सरीना विलियम्स ने तीसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन और आठवाँ ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता है. सरीना विलियम्स और मारिया शरापोवा की भिड़ंत लगभग 62 मिनट चली. वर्ष 2005 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली सरीना घुटने में चोट के बाद 81वें नबर पर जा पहुँची थीं. उस जीत के बाद ये सरीना की पिछली 14 प्रतियोगिताओं में पहली ख़िताबी जीत है. अब सरीना वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुँच गई हैं. 'कमाल की चैंपियन' सरीना विलियम्स पिछले दो बार से ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमी फ़ाइनल में ही बाहर हो रही थीं. मारिया शरापोवा सेमी फ़ाइनल में बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात देकर फ़ाइनल में पहुँची थीं. लेकिन सरीना ने फ़ाइनल मुकाबले में शरापोवा को चारों खाने चित कर दिया. मैच के बाद शरापोवा का कहना था, "प्रतिद्वंद्वी के रूप में आप उनकी क्षमता पर शक़ नहीं कर सकते. मुझे एहसास है कि वे क्या कर पाने में सक्षम हैं और उन्होंने आज ये कर दिखाया. वे कमाल की चैंपियन हैं और उन्होंने आज ये कई बार दिखाया." शरापोवा का कहना था कि उन्होंने उम्मीद है कि वे आगे भी उनके ख़िलाफ़ कई मैच खेलेंगी और कुछ मैच जीतेंगी भी. उधर सरीना कहना था, "मैं मारिया का धन्यवाद करना चाहती हूँ क्योंकि वे बहुत बढ़िया चैंपियन हैं. उन्होंने अभी मेरे मुकाबले कई साल और खेलना है. वे एक-एक प्वाइंट के लिए जान लगा देती हैं और यही देखकर मुझे ख़ुशी होती है." | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर, रोडिक और सेरेना सेमीफ़ाइनल में23 जनवरी, 2007 | खेल भूपति डबल्स में जीते,पेस हारे21 जनवरी, 2007 | खेल भूपति-स्तेपनाक की जोड़ी तीसरे दौर में21 जनवरी, 2007 | खेल पेस-डैम की जोड़ी तीसरे दौर में20 जनवरी, 2007 | खेल पेस-डैम की जोड़ी तीसरे दौर में20 जनवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर18 जनवरी, 2007 | खेल फ़ेडरर, सरीना और स्वेतलाना तीसरे दौर में17 जनवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में16 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||