BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ेडरर, रोडिक और सेरेना सेमीफ़ाइनल में
सेरेना विलियम
लंबे समय बाद लौटी सेरेना अपने शानदार प्रदर्शन से सेमीफ़ाइनल तक पहुँच चुकी हैं
मेलबोर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल मैचों में आज प्रतियोगिता के नौवें दिन अमरीका के एंडी रोडिक और सेरेना विलियम्स ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया.

छठी वरीयता प्राप्त अमरीका के एंडी रोडिक ने अपने ही देश के मार्डी फ़िशर को सीधे मुकाबले में 6-2, 6-2, 6-2 से हराया. एंडी रोडिक और मार्डी फ़िशर गहरे दोस्त हैं.

पुरुष वर्ग में दूसरा मैच पिछले चैंपियन और इस बार के भी सशक्त दावेदार माने जा रहे रोज़र फ़ेडरर ने सातवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के टॉमी रोब्रेडो को 6-3, 7-6(7-2) और 7-5 से हराया.

अब पुरुषों का पहला सेमीफ़ाइनल एंडी रोडिक और रोज़र फ़ेडरर के बीच खेला जाएगा.

महिला वर्ग

महिला वर्ग में खेले गए आज के एक क्वार्टर फ़ाइनल मैच में सात बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं अमरीका की सेरेना विलियम्स ने सोलहवीं वरीयता प्राप्त इसराइल की शहार पीर को 3-6, 6-2, 8-6 से हरा दिया.

सेरेना दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीत चुकी हैं. वैसे, चोट लगने की वज़ह से लंबे समय से खेल से बाहर रही सेरेना इस बार बिना वरीयता के ही प्रतियोगिता में उतरी हैं.

एक अन्य क्वार्टर फ़ाइनल मैच में चेक गणतंत्र की निकोल वैडिसोवा ने अपनी हमवतन लूसी सफ़ारोवा को 6-1,6-4 से हराया.

इस तरह महिला वर्ग का एक सेमीफ़ाइनल मैच सेरेना विलियम्स और निकोल वैडिसोवा के बीच होना तय हो गया है.

प्रतियोगिता के दसवें दिन महिला वर्ग के बाक़ी दोनों क्वार्टर फ़ाइनल खेले जाएँगे.

भारतीय उम्मीद

पुरुष युगल मुक़ाबले में भारत के महेश भूपति ने राडेक स्टेपनेक के साथ मिलकर इसराइल की जोनाथन इरलिक और एंडी रैम की जोड़ी को 7-6, 4-6, 6-3 से हराया और क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया.

क्वार्टर फ़ाइनल में इनका मुकाबला जोनास बोर्कमन और मैक्स मिर्नी की जोड़ी से होगा.

भारत की सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रलियाई ओपन के महिला सिंगल्स मुक़ाबले से बाहर हो गई हैं. दूसरे दौर में जापान की आइको नाकामूरा ने उन्हें सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया था.

तीसरे दौर के एक युगल मुकाबले में हारकर लिएंडर पेस प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>