|
पेस-डैम की जोड़ी तीसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की चुनौती अब भी बरकरार है. भारत के लिएंडर पेस और मार्टिन डैम की जोड़ी प्रतियोगिता के तीसरे दौर में पहुँच गई है. दूसरे दौर में पेस-डैम की जोड़ी ने बड़े ही आसान मैच में ऑस्ट्रेलिया के नथान हीली और रॉबर्ट स्मिट्स को 6-4,6-2 से हराया. अब तीसरे दौर में दोनों का मुकाबला फ़्रांस के जुलियन और निकोलस से होगा. पिछले साल लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के डबल्स फ़ाइनल तक पहुँची थी पर हार गई थी. 1998 में पेस और मार्टिना नवरातिलोवा ने मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्सड डबल्स खिताब जीता था. इसके अलावा पेस-भूपति की जोड़ी वर्ष 1999 में डबल्स के फ़ाइनल में पहुँची थी. पेस की पूर्व जोड़ीदार महेश भूपति भी मिक्सड डबल्स में अपनी जोड़ीदार डेनिएला हंतुचोवा के साथ मिलकर खिताब की दौड़ में है. भूपति ने पिछले साल मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्सड डबल्स का खिताब जीता था. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर18 जनवरी, 2007 | खेल डबल्स में पेस हारे, ब्रायन भाई जीते28 जनवरी, 2006 | खेल मोरेज़्मो ने पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता28 जनवरी, 2006 | खेल कड़े संघर्ष से फ़ेडरर ने ख़िताब जीता29 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||