BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भूपति-स्तेपनाक की जोड़ी तीसरे दौर में
महेश भूपति
भूपति और स्तेपनाक को ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोई वरीयता नहीं दी गई है
भारत के महेश भूपति और चेक गणराज्य के रादेक स्तेपनाक की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल स्पर्धा के तीसरे दौर में पहुँच गई है.

भूपति-स्तेपनाक ने रविवार को दूसरे दौर के मुकाबले में नौवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के लुकास ड्लूही और पावेल विज़नर की जोड़ी को 4-6, 6-3, 7-6(4) के संघर्ष में परास्त किया.

वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम में भूपति और उनके जोड़ीदार स्तेपनाक की राह अब भी आसान नहीं है और तीसरे दौर में उनका सामना इसराइल की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी जोनाथन एलरिच और एंडी रेम से होगा.

मैराथन मुक़ाबला

क़रीब ढ़ाई घंटे तक चले मैराथन मुक़ाबले में भूपति-स्तेपनाक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले सेट में उन्होंने चार बेजा गलतियाँ की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वियों का खेल साफ-सुथरा रहा. नतीज़ा भूपति-स्तेपनाक ने पहला सेट 4-6 से गँवा दिया.

ग़ैरवरीय भूपति-स्तेपनाक की जोड़ी दूसरे सेट में लय में आई और अपनी सर्विस कायम रखते हुए उन्होंने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस एक बार तोड़ी.

दूसरा सेट 6-3 से जीतने के साथ ही भूपति-स्तेपनाक ने खुद को मुक़ाबले में वापस ला दिया.

तीसरे और निर्णायक सेट में अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए दोनो जोड़ियों ने अपना सब कुछ झोंक दिया.

काँटे की इस टक्कर में दोनो जोड़ियों ने अपनी सर्विस बरकरार रखी और सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया.

टाईब्रेकर में भूपति-स्तेपनाक विपक्षी जोड़ी पर भारी पड़े और सेट जीत लिया.

भूपति मिश्रित युगल में भी खेल रहे हैं. स्लोवाकिया की डेनिएला हांतुचोवा के साथ वो पहले दौर में सर्बियाई जोड़ी नेनाद जिमोनजिच और येलेना जानकोविच से मुक़ाबला करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>