|
सेमी फ़ाइनल में हारीं सानिया मिर्ज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अर्जेंटीना की पाँचवीं वरीयता प्राप्त जिसेला डुल्का ने भारत की सानिया मिर्ज़ा को सेमी फ़ाइनल में हराकर पट्टाया ओपन से बाहर कर दिया है. जिसेला ने सानिया को 6-4, 7-5 से पराजित करके फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब उनका मुकाबला ऑस्ट्रिया की साइबिल बैमर से होगा. अपनी जीत पर डुल्का ने कहा, "मैं बहुत ज़्यादा ध्यान देकर और खेल में अपनी 100 प्रतिशत मौजूदगी बनाते हुए खेल रही थी क्योंकि सानिया बहुत मज़बूत शॉट लगाती हैं." सानिया मिर्ज़ा ने तीसरी वरीयता प्राप्त इटली की मारा सैंटेन्जेलो को सीधे सेटों में हराकर थाईलैंड में हो रहे पट्टाया ओपन के सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली थी. सानिया ने ख़राब शुरुआत और दो बार पिछड़ने के बावजूद सैंटेन्जेलो को क्वार्टर फ़ाइनल में 6-4, 7-6 से हराया था. इससे पहले जिसेला डुल्का ने ऑस्ट्रेलिया की निकोल प्रैट को 6-2, 6-3 से हराकर सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई थी. इससे पहले सानिया ने एक लाख 70 हज़ार डॉलर इनामी राशि वाले इस डब्लूटीए टेनिस टूर्नामेंट में थाईलैंड की तामरिन तानासुगर्न को 6-4, 2-6, 6-1 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया-भूपति की जोड़ी एक साथ उतरेगी04 फ़रवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर18 जनवरी, 2007 | खेल सेमी फ़ाइनल में हार गईं सानिया11 जनवरी, 2007 | खेल दोहा में उम्मीद से कम प्रदर्शन15 दिसंबर, 2006 | खेल पेस-भूपति ने स्वर्ण दिलाया, सानिया चूकी13 दिसंबर, 2006 | खेल सानिया, पेस-भूपति की जोड़ी फ़ाइनल में12 दिसंबर, 2006 | खेल सानिया एकल मुक़ाबले के सेमीफ़ाइनल में11 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||