|
सानिया की कोर्ट पर ज़ोरदार वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने चोट से उबरने के बाद मंगलवार को कोर्ट में धमाकेदार वापसी करते हुए मोरक्को ओपन की डबल्स स्पर्धा का पहला मैच जीत लिया. सानिया और अमरीका की वानिया किंग की जोड़ी ने रूस की एल्ला कुद्रयावत्सेवा और यूक्रेन की ओल्गा सावचुक की जोड़ी को 6-3, 5-7, 10-8 से पराजित कर पहले दौर की बाधा पार की. 20 वर्षीया सानिया पैर में चोट के कारण लगभग ढाई महीने से कोर्ट से दूर थीं. सानिया और उनकी जोड़ीदार ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले सेट में मात्र तीन गेम गँवाए और सेट 6-3 से जीत लिया. लेकिन दूसरे सेट में उनका तालमेल बिगड़ गया और कुद्रयावत्सेवा-सावचुक की जोड़ी ने वापसी करते हुए मुक़ाबला बराबरी पर ला दिया. वापसी सुपर टाइब्रेकर में सानिया-किंग की जोड़ी 4-7 से पिछड़ रही थी, लेकिन ज़ल्दी ही तालमेल बिठाते हुए उन्होंने लगातार अंक जुटाए और 10-8 से सेट जीतने के साथ ही दूसरे दौर में स्थान पक्का कर लिया. मैच के बाद सानिया ने कहा, "मुक़ाबले में पिछड़ने के बाद जीत हमेशा अच्छी होती है." पिछले सत्र में दक्षिण अफ़्रीका की लिज़ेल ह्यूबर की जोड़ीदार के रूप में खेली सानिया ने कहा कि वानिया के साथ उनका तालमेल अच्छा है. सानिया ने कहा, "पहले ही दौर में सबसे मुश्किल ग़ैरवरीय जोड़ी से भिड़ंत होना अच्छा रहा. पहली बार बतौर टीम वायना के साथ मेरा प्रदर्शन भी अच्छा रहा." हैदराबादी बाला ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद खेलते हुए उन्हें रोमांच और घबराहट का मिलाजुला अनुभव हुआ. उन्होंने कहा, "मैं जब आज कोर्ट पर उतरी तो सोच रही थी कि मैं इतने दिनों तक प्रतिस्पर्धा के जज़्बे से कितनी दूर थी." | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया एक माह तक कोर्ट से बाहर रहेंगी03 मार्च, 2007 | खेल चोट के कारण सानिया की परेशानी बढ़ी02 मार्च, 2007 | खेल सानिया प्रतियोगिता से बाहर हुईं17 फ़रवरी, 2007 | खेल सेमी फ़ाइनल में हारीं सानिया मिर्ज़ा10 फ़रवरी, 2007 | खेल सानिया-भूपति की जोड़ी एक साथ उतरेगी04 फ़रवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर18 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||